Happy Ram Navami 2019 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: राम नवमी का त्योहार नवरात्रि के नौंवे दिन मनाया जाता है। हिंदू धर्म के लिए यह पर्व मेहत महत्वपूर्ण होता है। इस पर्व का लोग सालों इंतजार करते हैं। पंडलों में खूबसूरत मुर्तियां देखने को मिलती हैं और लोग मां दुर्गा के लिए अपनी श्रद्धा को भी दिखाते हैं। इस पर्व पर कुछ लोग मां दुर्गा के लिए व्रत रखते हैं तो कुछ भगवान राम का नाम जपते हैं।
कहा जाता है कि इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। इस त्योहार के दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताते हैं और उनके साथ घूमने और खाने-पीने बाहर जाते हैं। तो वहीं कुछ लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को फोटोज, वाट्सअप इमेजेज और मैसेज भेजकर विश करते हैं। तो वहीं कुछ लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को फोटोज, वाट्सअप इमेजेज और मैसेज भेजकर विश करते हैं।
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। आप सब को महानवमी की शुभकामनायें।।
Happy Ram Navami 2019
निकली है सज धज के राम जी की सवारी।
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी।
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई।।
Happy Ram Navami 2019
ये जगत की पालनहार है मां।
ये मुक्ति का धाम भी है मां।
भक्तों की भक्ति का आधार है मां।
हमारी रक्षा का आधार है तू मां।।
Happy Ram Navami 2019
पहले माँ की पूजा,
सब कुछ उसके बाद,
आपके साथ सदा रहे माँ का आशीर्वाद,
हैप्पी महानवमी।।
Happy Ram Navami 2019
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो।।
Happy Ram Navami 2019
Highlights
रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई, श्री रामनवमी पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभेच्छा।
सीता मां का धीरज, भाई लखन का तेज, भरत का त्याग, हम सबको सीख देता रहे। रामनवमी की हार्दिक बधाई
क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है। जो भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण के हैं भ्राता। जिनके चरणो मे हैं हनुमत लला, वो पुरुषोत्तम राम है। भक्तो मे जिनके प्राण है, ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि कोटि प्रणाम है।
जिनके मन में श्री राम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है। उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है। राम नवमी की बधाई!
जीवन में मृत्यु का डर तो उन्हें होता है जो मरने से डरते हैं, हम तो सृष्टि के निर्माता श्री राम के शिष्य हैं, न मरने से डरते हैं और न जीने का जिक्र करते हैं।
प्रभु राम को जीवन का परम सत्य-मान, जिन्दगी की राह पर आगे बढ़ते चलो; पुरुषोत्तम रहेगे सदा आपके संग, भाग्य मे सफलता का प्रभु देंगे यश-मान। राम नवमी की बधाई
सीता मां का धीरज, भाई लखन का तेज, भरत का त्याग, हम सबको सीख देता रहे। रामनवमी का त्योहार
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है,
राम नवमी की बधाई!
गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम, भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम…
Jai Shri Ram!
श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई
निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई...
आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,
खुशियों की न रहे कोई कमी मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को मुबारक हो महानवमी।।
Happy Ram Navami 2019