Happy New Year 2018 Wishes: न्यू ईयर पर दोस्तों और परिवार के साथ घूमने और पार्टी सभी करते हैं। इस दिन को हर कोई अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है, लेकिन ये सब सिर्फ एक जनवरी को क्यों किया जाता है, ये हम कभी नहीं सोचते हैं। माना जाता है कि 45 बीसी में जूलियन कैलेंडर के अनुसार पहली बार 1 जनवरी को नया वर्ष का सेलिब्रेट किया गया था। इससे पहले रोमन कैलेंडर के अनुसार सभी काम किए जाते थे जिसमें साल की शुरुआत 1 मार्च से होती थी और 1 मार्च को नव वर्ष मनाया जाता था।

इस दिन को हर को सेलिब्रेट करता है, लेकिन आप अपने दोस्तों और परिवार को नए वर्ष की शुभकामनाएं एडवांस में देना चाहते हैं तो ये शानदार मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। बीत गया जो साल, भूल जाएं, इस नए साल को गले लगाएं, करते है दुआ हम रब से सर झुकाकर… इस साल के सरे सपने पूरे हो आपके। नया साल की मुबारक आपको एडवांस में।।

Happy New Year 2018: अपनी पत्नी, गर्लफ्रेंड, कलीग, पति और दोस्तों को नए साल के मौके पर दें यह गिफ्ट

हजारों दुआओं
बेशुमार वफाओं
अनगिनत मोहबतों
बेपनाह चाहतों
और खुशिओं के खजाने के साथ आपको एडवांस में।
नया साल मुबारक हो।।

Happy New Year 2018 Songs: इन गानों पर डांस करके अपने न्यू ईयर को आप बना सकते हैं खास

नया साल आये बनके उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पैर रहे मेहरबान ऊपर वाला
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डालें
इसी चमक धमक के साथ आने वाला वक्त भी
अपने जीवन को निखारे।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस।।

इस नए साल में
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी छूती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस।।

क्या भरोसा
मोबाइल का
बैटरी का
चार्जर का
नेटवर्क का
बैलेंस का
लाइफ का
टाइम का
आपका
मेरा
इस लिए मेरी तरफ से
एडवांस में
“नया साल मुबारक ”।।

आने वाला साल खुशियां दे आपको,
हर कोई दिल से दुआ दे आपको,
हमारी तो बस एक ही दुआ है,
वो सब मिले जो ना मिला है आपको।
हैप्पी न्यू ईयर इन एंडवांस।।

रौशनी को अंधेरे से पहले,
दिल को धड़कन से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी न्यू ईयर 2018 सबसे पहले।।

इससे पहले साल का अंतिम सूरज अस्त हो,
इससे पहले कि 2017 का कैलेंडर नष्ट हो,
इससे पहले कि आप खुशी के माहौल में मस्त हो,
इससे पहले कि मोबाईल का नेटवर्क व्यस्त हो,
दुआ है कि आने वाला साल आपके लिए जबरदस्त हो।।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस।।

सूरज की तरह चमकता रही आपकी जिंदगी

और सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आंगन।

इन दुआओं के साथ, आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।।

साल 2018 का आगाज होते ही दुनियाभर में आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। जगह-जगह लोग सड़कों पर निकल कर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए।