Happy Karwa Chauth 2018 Wishes Images, Hindi SMS, Status, Messages, Pics, Wallpapers, Greetings, Photos: देशभर में करवा चौथ मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में आज का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे खास माना जाता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जल रहकर पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती है। करवाचौथ उत्तर भारत का एक बेहतर महत्वपूर्ण त्योहार है और सभी इसे बहुत धूम-धाम से मनाते हैं। कार्तिक मास की चतुर्थी के दिन इस त्योहार को मनाया जाता है। करवा चौथ महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के साथ-साथ उनके काम में बढ़ोतरी के लिए भी करती हैं। महिलाएं एक महीने पहले से ही इस पर्व की तैयारी शुरू कर देती हैं। मेहंदी लगाने से लेकर कपड़ें और साज-श्रृगांर के बारे में भी पहले से ही सोच कर रखती हैं। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं। करवा चौथ का व्रत वो लड़कियां भी रखती हैं जिनकी हाल हीं में इंगेजमेंट हुई होती है। बता दें कि पूरे उत्तर भारत में इस व्रत को धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दिन महिलाएं चांद देखने के बाद ही अपनी व्रत तोड़ती हैं। इस त्योहार के दिन महिलाएं अपनी दोस्त और रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए फोटो या एसएमएस भेजती हैं। इन फोटोज और एसएमएस के जरिए वो अपनों को इस बात का संदेश देना चाहती हैं कि उस त्योहार का उनके जीवन में क्या महत्व है और इसको सेलिब्रेट करने के लिए वो कितनी उत्साहित हैं।
Hey My Love
एक दिन हम भी इसी तरह करवा चौथ मनाएंगे
I promise…
Happy Karva Chauth….
करवाचौथ की शुभकामनाएं
मेहंदी को लगा दिया है हाथो पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई
आपके लिए मन में खुशियां है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
Happy Karva Chauth
जब तक ना देखे चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्योहार हमारा
आपके बिना अधुरा है जीवन हमार
जल्दी आओ दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

इस व्रत की बर रसम निभाऊंगी
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाउंगी
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी।
हैप्पी करवाचौथ
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया है
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
बोले चूड़ियां बोले कंगना.....
याद पिया की आने लगी हाय भीगी-भीगी रातों में.....
मेंहदी लगाऊंगी मैं सजना के नाम की जैसे गानें सुनें और करवा चौथ का पूरा आनंद लें बॉलीवुड के साथ
करवा चौथ का दिन पति से प्यार का इज़हार करें। रोमांटिक गानें सुनें, उन्हें मैसेज भेजें, बधाई संदेश दें। खुश रहें और खुशियां बांटें।
खुशियों का ये साथ बना रहे जीवनभर
जिंदगी में ना आएं दुश्वारियां
अधरों पर बसी रहें मुस्कुराहटें उम्रभर
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये , माथे पर अपने सिन्दूर लगाए , निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में , रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं , कब तूँ आएगा पिया , अपने हाथों से पानी पिलाकर , कब गले लगाएगा पिया तू
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है.. आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!..Happy Karwa Chauth
जब तक ना देखे चेहरा आप का, ना सफल हो यह त्यौहार हमारा, जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.
करवा चौथ का ये त्यौहार, आये और लाये खुशियाँ हज़ार, यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाये ये त्यौहार, सलामत रहें आप और आपका परिवार।
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए.,हम तो बैठे है आपके इंतजार में. आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए। हैप्पी करवा चौथ!
हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
जब तक ना देखें चेहरा आपका.. ना सफल हो ये त्यौहार हमारा.. आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा.. जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत.. और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!
अज सानु तुसी दा इन्तजार हैं ये दिन हैं करवा चौथ दा तुहाडी लम्बी उम्रा दी सानु दरकरार हैं छेती आणा साडे पी असी नु तुहाडा इन्तजार हैं | Happy Karva Chauth
करवा चौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई उनके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है
उनके इंतज़ार में सदा आंखें बिछाए रहती है
Happy Karva Chauth
करवा चौथ का ये त्योहार,
आये और लाये खुशियां हज़ार
यही है दुआ हमारी
आप हर बार मनाये ये त्योहार
Happy Karva Chauth
(Design by Rajan Sharma/Indian Express)
भूल से कोई भूल हुई हो तो
भूल समझकर भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
कहीं हमें न भूल जाना
(Design by Rajan Sharma/Indian Express)