Happy Karwa Chauth 2018 Wishes Images, Status, Pics, Wallpapers, Hindi SMS, Messages, Quotes, Greetings, Pictures, Photos in Hindi: करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म की विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन बिना पानी और बिना कुछ खाएं व्रत रखती है।  इस त्योहार की तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। 27 अक्टूबर यानी आज करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है। पति की लंबी उम्र के लिए उत्तर भारतीय राज्यों में इस व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। जिन लड़कियों की सगाई हो गई है वे भी करवा चौथ का व्रत रखती है और अपने होने वाले पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। करवा चौथ पर सुबह के समय सर्गी खाई जाती है और फिर सूरज उगने के बाद महिलाएं पूरा दिन भूखे- प्यासे रह कर उपवास करती है।

इस दिन आपने अपने पति के लिए व्रत रखा है तो अपना प्यार उनको सोशल मीडिया पर जताना बिल्कुल ना भूलें। इसके अलावा व्रत करने वाली महिलाएं भी शानदार फोटो मैसेज के माध्यम से एक-दूसरे को करवाचौथ की बधाईयां दे सकती है। करवा चौथ पर अपने सोशल मीडिया, व्हाट्स एप स्टेटस, कवर फोटो और को शानदार बधाई संदेशों से सजा कर मौके को और भी खास बनाएं।

करवा चौथ बधाई संदेश
करवा चौथ बधाई संदेश
करवा चौथ बधाई संदेश
करवा चौथ बधाई संदेश
करवा चौथ बधाई संदेश

Live Blog

Highlights

    17:50 (IST)27 Oct 2018
    बधाई संदेश के जरिए जीते लोगों का दिल

    Hey My Love
    एक दिन हम भी इसी तरह करवा चौथ मनाएंगे
    I promise...
    Happy Karva Chauth....

    17:21 (IST)27 Oct 2018
    करवा चौथ की पूजा विधि

    करवा चौथ के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें। इसके लिए ‘मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये कर्क चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये’ मंत्र का जाप करें। पूजास्थान पर गेरू से फलक बनाएं तथा चावल पीसकर उससे करवा का चित्र बनाएं। शाम को माता पार्वती और शिव की फोटो लकड़ी के तख्त पर रखें। ध्यान रहे, फोटो में गणेश भगवान पार्वती माता की गोद में बैठे हों। माता पार्वती का श्रृंगार करें फिर पूजन करें। चांद उगने के बाद उसे अर्घ्य दें। बाद में पति के हाथ से पानी पीकर या फिर निवाला खाकर अपना व्रत खोलें। कोरे करवा में जल भर लें और करवा चौथ व्रत कथा सुनें या पढ़ें।

    16:55 (IST)27 Oct 2018
    अपने चांद को सुनाएं ये गानें

    सजना जी वारी- वारी जाऊं जी मैं

    तुम आये तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला

    चांद छुपा बादल में, शर्मा के मेरी जाना

    रात की हथेली में चांद जगमगाता है

    15:18 (IST)27 Oct 2018
    करवा चौथ के श्रृंगार का महत्व

    मांग टिका- माना जाता है कि यह शरीर की गर्मी को नियंत्रित करता है। 

    सिंदूर- इसमें मौजूद रेड लेड ऑक्साइड से दिमाग की नसें नियंत्रित रह सकती है। 
     
    काजल- माना जाता है इसे लगाने से नकारात्मकता खत्म होती है। 
     
    चूड़ियां- सोने- चांदी की चूड़ियां हाथ की हड्डियों के लिए लाभदायक होती है। 
    13:28 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 wishes Messages, SMS, Status: इन मैसेज के जरिए दें अपने प्रेमी को बधाई

    तुम साथ हो तो ये जिंदगी रोशन है
    तुम साथ हो तो हर मुश्किल आसान है
    तुम साथ हो तो पतझड़ में भी सावन है
    तुम साथ हो तो विष भी अमृत है।
    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।।

    10:54 (IST)27 Oct 2018
    Karwa Chauth Puja Thali: करवा चौथ पूजन की थाली

    करवा चौथ में पूजा की थाली का बडा महत्‍व होता है। पूजा की थाली तैयार करने के लिए एक स्‍टील या ब्रास की थाली लें। इसमें कॉटन को तेल में डुबाकर उससे थाली में शुभ चिह्न बनाएं। थाली में कुमकुम और चावल को अलग-अलग छोटी कटोरी में रखें। थाली में दीया, अगरबत्‍ती और मिठाई रखें। मिट्टी के करवा को सजाकर उसमें पानी भर लें। इसके साथ ही चांद को देखने के लिए एक सजी हुई छलनी अपने पास रख लें। थाली पर चुटकी से सिंदूर, हल्दी या रंगोली कलर मिलाकर छिड़क दें जिससे आपकी थाली और भी सुंदर दिखेगी। इसके अलावा थाली और करवा के किनारों पर अलग-अलग रंगों की लेस चिपकाकर इसकी सुंदरता बढ़ाई जा सकती है।

    10:53 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 wishes Messages, SMS, Status: इन मैसेज के जरिए दें अपने प्रेमी को बधाई

    अज सानु तुसी दा इन्तजार हैं ये दिन हैं करवा चौथ दा तुहाडी लम्बी उम्रा दी सानु दरकरार हैं छेती आणा साडे पी असी नु तुहाडा इन्तजार हैं | Happy Karva Chauth

    10:50 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 wishes Messages, SMS, Status: इन मैसेज के जरिए दें अपने प्रेमी को बधाई


    भूल से कोई भूल हुई हो तो
    भूल समझकर भूल जाना
    पर भूलना सिर्फ भूल को
    कहीं हमें न भूल जाना
    करवा चौथ की शुभकामनाएं

    09:36 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 wishes Messages, SMS, Status: करवा चौथ की बधाई

    चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई आपके लिए मन में खुशियां है छाईसबसे पहले आपको हमारे तरफ से करवा चौथ की ढेर सारी बधाई Happy Karva Chauth

    09:04 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 Wishes Messages, SMS, Status: करवा चौथ की बधाई

    दे जाए उम्र तुम्हें हज़ार -हज़ार साल, आए तो संग लाए खुशियाँ हज़ार, हर साल हम मनाए ये त्यौहार, भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ, दे जाए उम्र तुम्हें हज़ार-हज़ार साल….

    08:21 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 Wishes Messages, SMS, Status: करवा चौथ की बधाई

    जब तक ना देखे चेहरा आप का, ना सफल हो यह त्यौहार हमारा, जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.

    08:04 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 Wishes Messages, SMS, Status: करवा चौथ की बधाई

    आज का दिन है नाम तुम्हारे जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे है इंतज़ार आपका बेसब्री से रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में

    07:57 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 Wishes Messages, SMS, Status: करवा चौथ की बधाई

    आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें, युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये, कि आप दोनों की खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे! शुभ करवा चौथ!

    07:54 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 Wishes Messages, SMS, Status: करवा चौथ की बधाई

    जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए.,हम तो बैठे है आपके इंतजार में. आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए। हैप्पी करवा चौथ!

    07:33 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth Wishes For Husband

    जब तक ना देखें चेहरा आपका.. ना सफल हो ये त्यौहार हमारा.. आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा.. जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत.. और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!

    07:30 (IST)27 Oct 2018
    Happy Karwa Chauth 2018 Wishes Messages, Status and SMS

    अज सानु तुसी दा इन्तजार हैं ये दिन हैं करवा चौथ दा तुहाडी लम्बी उम्रा दी सानु दरकरार हैं छेती आणा साडे पी असी नु तुहाडा इन्तजार हैं | Happy Karva Chauth

    07:29 (IST)27 Oct 2018
    Karwa Chauth Wishes For Wife: करवा चौथ की बधाई

    जब तक ना देखे चेहरा आप का, ना सफल हो यह त्यौहार हमारा, जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.