Hanuman Janmotsav 2023 Wishes In Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। आज देशभर में धूमधाम से हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसी कारण इस दिन भक्तगण बजरंगबली की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से हनुमान जी व्यक्ति को हर कष्ट से छुटकारा दिला देते हैं। इसके साथ ही कुंडली से शनि की साढ़े साती, ढैया, महादशा के साथ मंगल दोष से मुक्ति मिल जाती है। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आप भी इन तस्वीरों और सदेशों क माध्यम से अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

 Hanuman Jayanti 2023 | Hanuman Jayanti Wishes | Hanuman Janmotsav 2023
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं (जनसत्ता)

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं।।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

 Hanuman Jayanti 2023 | Hanuman Jayanti Wishes | Hanuman Janmotsav 2023
हनुमान जन्मोत्सव (freepik)

लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर ।
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

जेहि सरीर रति राम सों,
सोइ आदरहिं सुतान।
रुद्र देह तजि नेह बस, संकर भे हनुमान॥
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं