आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा के रूप में देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ज्ञान रुप अमूल्य धन से हमे कृतज्ञ करने वाले महान गुरु की आज तन, मन से पूजा करने से फल प्राप्ति होती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने पूर्णिमा आती है। लेकिन आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा इनमें अपना विशेष महत्व रखती है।
बता दें कि गुरु पूर्णिमा का हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि गुरु के बिना व्यक्ति का जीवन ही निरर्थक है। गुरु के बिना व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती और ज्ञान के बिना जीवन अंधकारमय हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। यानी कि समाज के बिना मनुष्य के अस्थित्व की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। लेकिन वह गुरु ही होता है जो हमें इस समाज के रहने के योग्य बनाता है। इस दिन शिष्य अपने गुरु को बधाई संदेश भेजकर विश करते हैं। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के बधाई संदेश भेजे जाते हैं। आप भी फेसबुक और व्हॉट्सअप के जरिए इन मैसेज, स्टेटस को भेजकर गुरु पुर्णिमा की बधाई दे सकते हैं।
वक़्त भी सिखाता है और टीचर भी!
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है;
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है!
शुभ गुरु पूर्णिमा
>गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।।
मैं तो सात संमुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय।
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।।
गुरु पूर्णिमा की बधाइयां!