Happy Durga Ashtami 2018 Wishes SMS, Messages, Status: आज दुर्गाअष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है। दुर्गा अष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बच्चों से लेकर बड़ों तक दुर्गा मां की भक्ति में डूबे हुए नजर आते हैं। मान्यता है कि नवरात्र में दुर्गा मां की आराधना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मालूम हो कि नवरात्र का आठवां दिन बहुत ही खास माना जाता है। नवरात्र के आठवें दिन यानी कि अष्टमी को नौ कन्याओं का पूजन किया जाता है। साथ ही जो लोग पूरे नौ दिनों तक व्रत नहीं रख पाते, वे भी अष्‍टमी का व्रत रखते हैं।  पौराणिक कथाओं के अनुसार, शंकर जी की प्राप्ति के लिए कठोर तपस्या करते हुए गौरी का शरीर धूल-मिट्टी से मलिन हो गया था। शंकर जी द्वारा गंगाजल से इनका तन धोए जाने से वह गौर व दैदीप्यमान हो गया और वे महागौरी के नाम से विख्यात हुईं।

नवरात्र या नवरात्रि की अष्टमी का बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा और मणिपुर में विशेष महत्‍व है। इस दिन पंडालों में दुर्गा की नौ शक्तियों का आह्वान किया जाता है। इस आह्वान को बहुत ही शुभ फलदायी  माना गया है। दुर्गा अष्टमी के दिन लोग नौ कन्याओं और एक बालक को घर आमंत्रित करते हैं। और इनकी पूजा करने के बाद बड़ी ही श्रद्धा से इन्हें भोजन कराया जाता है। बालक को बटुक भैरव का रूप मानकर उन्हें पूजा जाता है। इस बीच हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं। आप इन संदेशों को भेजकर अपनों तक दुर्गा अष्टमी की बधाई भेज सकते हैं।

Happy Durga Ashtami 2018 Wishes Images: ये शानदार तस्वीरें भेजकर अपनों को दें दुर्गा अष्टमी की बधाई

हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे,
दिल में सदा तू भक्ति दे,
करूं पूजा तेरी मैं हर दम,
सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे।
दुर्गा अष्टमी की बधाइयां!

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार।
दुर्गा अष्टमी की बधाई!

मां भरती झोली खाली,
मा अम्बे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली,
मां के सभी भक्तों को।
दुर्गा अष्टमी की बधाइयां!

आया है मां दुर्गा का त्यौहार।
मां आईं आपके द्वार।
सदा अपनी कृपा बनाए रखें
यही है दुआ हमारी।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

सरस्वती का हाथ हो,
मां गौरी का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा का आशीर्वाद हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

पहले मां की पूजा, सबकुछ उसके बाद
आपके साथ सदा रहे, मां का आशीर्वाद।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

खुशियों और आपका, जन्म-जन्म का साथ हो,
सभी की जुबान पर आपकी हंसी की ही बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो,
सिर पर आपके मां दुर्गा का सदा हाथ हो।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,
नसीब जागेगा जागरण करने वालों का,
नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का,
वो देखो मंदिर में देवी मां मुस्कराई हैं।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं!