Happy Navratri 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper, SMS, Messages, Photos: इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 2 अप्रैल से होगी, जिसका नौ दिन बाद 10 अप्रैल समापन कर दिया जाएगा। नवरात्रि पर्व का पहला दिन जहां मां शैलपुत्री की पूजा से शुरू होता है, वहीं समाप्ति भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के दिन होती है।
देशभर में बड़े ही धूमधाम से यह त्योहार मनाया जाता है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार कुछ लोग मां दुर्गा की मूर्तियां अपने घरों में स्थापित करते हैं तो कुछ देवी दुर्गा के इन पूरे 9 दिनों का उपवास रखते हैं। नवरात्रि शुरू होते ही लोग एक-दूसरे को मैसेज के जरिए बधाइयां देनी शुरू कर देते हैं। आप भी इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नवरात्रि की बधाइयां दे सकते हैं-
शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदम्बे मां।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ नवरात्रि 2022…
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
चैत्र नवरात्रि 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। Happy Navratri 2022
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर सभी माता रानी की कृपा पाना चाहते हैं। आप भी नवरात्रि की अपनों को चुनिंदा मैसेज से भेजें शुभकामनाएं-
लाल रंग से सजा मां का दरबार,आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,अपने पावन क़दमों से माँ आए आपके द्वार,मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार
नमो नमो दुर्गे सुख करनी,नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं!
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,होगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई,चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले आपको अपार,हमारी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं
कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहींमां के दर पर सभी सर झुकातेमिलता है चैन तेरे दर पे मैयाझोली भरके सभी हैं जातेनवरात्रि की हार्दिक बधाई
ओम वरुणास्योत्तम्भनमसि वरुणस्य स्काभसर्जनी स्थो वरुणस्य ऋतसदन्यसि वरुणस्य ऋतसदनमसि वरुणस्य ऋतसदनमा सीद।।
-ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥-वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
नवरात्रि के खास मौके पर घर में तुलसी का पौधा, हरसिंगार का पौधा और केले का पौधा जरूर लगाएं। मान्यता है कि इन पौधों से घर में पैसों की दिक्कतें कम होती हैं, साथ ही घर में भी खुशियों का वास होता है।
दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्र यही हैं हमारी दुआ
जय माता दी…
हैप्पी नवरात्रि 2022…
आप और आपके परिवार पर मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहे।
हम को था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईं,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी।
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
मां के कदमों की आहट से, गूंज उठेगा आंगन…
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
आपके घर में हो मां शक्ति का वास,
हर संकट का हो नाश,
घर में सुख समृद्धि का हो वास,
नवरात्रि का हार्दिश शुभकामनाएं…
माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
आप सभी को नवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं।
मां करती सबका उद्धार हैमां करती सबकी बेड़ा पार है,मां करती सबका उद्धार है,मा सबके कष्टों को हरती है,मा भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।हैप्पी नवरात्रि 2022
चैत्र नवरात्रि का पर्व 2 अप्रैल, शनिवार से शुरू हो रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद शुभ माना जाता है।