Happy Basant Panchami 2024 Spiritual Wishes, Images: बसंत पंचमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान, बुद्धि और कला की देनी मां सरस्वती प्रकट हुई थी। इसी के कारण हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस खास मौके पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ शानदार और अद्भुत संदेश, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं…
Saraswati Puja 2024 Puja Vidhi, Mantra, Timings LIVE: Check Here
सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,
विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
हर काम आपका हो जाए सफल।

जीवन का ये बसंत, खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं
फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को बसंत पंचमी का त्योहार।

तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!