Happy Basant Panchami 2018: श्री पंचमी या बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार  हर साल माघ मास में शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन मनाया जाता है। इस वर्ष बसंत पंचमी का त्योहार 22 जनवरी 2018 को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू पुराणों के अनुसार श्रीकृष्ण ने सरस्वती से खुश होकर उन्हें वरदान दिया था कि बसंत पंचमी के दिन तुम्हारी आराधना की जाएगी और इसी कारण भारत और विश्वभर में मौजूद हिंदू बसंत पंचमी का त्योहार कई सालों से मना रहे हैं। एक अन्य मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए बसंत पंचमी का त्योहार देवी सरस्वती जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।

सरस्वती ने पृथ्वी पर उदासी को खत्म कर सभी जीव-जंतुओं को वाणी दी थी। इसलिए माता सरस्वती को ज्ञान-विज्ञान, संगीत, कला और बुद्धि की देवी भी माना जाता है। यह दिन विद्यार्थियों, लेखकों और कलाकारों के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन वो अपनी कला को पूजते हैं। इस पावन पर्व के दिन इन मैसेजेस के जरिए आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को कुछ शुभकामनाएं और बधाई भेज सकते हैं।

Happy Basant Panchami 2018 Wishes Images: इन मैसेजेस, ग्रीटिंग्स और SMS से दे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बसंत पचमी की बधाई

इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है,
जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।
वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!

Basant Panchami 2018: जानिए बसंत पंचमी के दिन क्यों की जाती है सरस्वती माता की पूजा

हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश,
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,
आओ फैलायें खुशियों का पैगाम।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

बलबुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु।
राम सागर अधम को,
आश्रय तू ही देदातु।
आप सब को वसंत पंचमी की बधाई!

जीवन का यह वसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग।
वसंत पंचमी की बधाई।

उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।

लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी,

बजे जल तरंग मन पर उमंग छायी लो वसंत फिर आई।

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।

जीवन का यह वसंत
खुशियां दें आनंद
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग।