Happy Akshaya Tritiya 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper: अक्षय तृतीया को शास्त्रों में अत्यंत शुभ माना गया है। बता दें कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में जाना जाता है। इस महीने अक्षय तृतीया 07 अप्रैल 2019 (मंगलवार) को यानि आज है। इस दिन किसी भी मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ मुहूर्त माना जाता है। साथ ही इस अक्षय तृतीया सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है।
सर्वार्थसिद्धि योग किसी शुभ कार्य को करने का शुभ मुहूर्त होता है। कहते हैं कि सर्वार्थसिद्धि योग के विषय में ऐसी मान्यता है कि मुहूर्त में कोई भी कार्य करने से अत्यंत शुभ फल प्राप्त होता है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों को शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें विश करते हैं। आप भी इन शानदार संदेशों के जरिए अपनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार।।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन !!
कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहें,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार !!!

Highlights
आपके घर में धन की बरसात हो, लक्ष्मी का वास हो, संकट का नाश हो, शान्ति का वास हो... घनर-घनर बरसे जैसे घटा,वैसे ही हो धन की वर्षा, मंगलमय हो यह त्यौहार, भेंट में आएं उपहार ही उपहार, अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!!!
सोने का रथ, चांदी की पालकी, बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आईं, देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई !! अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !!!
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार। होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार।। अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे, हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे, भगवान आपको दे इतना धन की आप चिल्लर को तरसे। अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!!!
माँ लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आए, यही आपको एवं आपके परिवार को अक्षया तृतीया की शुभकामनाएं
इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे, आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें, आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए।। अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं!!!
माँ लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आए, यही आपको एवं आपके परिवार को अक्षया तृतीया की शुभकामनाएँ
दिल से दिल मिलाते रहिए, हमारे घर आते-जाते रहिए। अक्षय तृतीया का मौका है, खुशियों के गीत गाते रहिए।। हैप्पी अक्षय तृतीया!!!
अक्षय तृतीया आई है, संग खुशियां लाई है, सुख समृद्धि पाई है, प्रेम की बहार छाई है, आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!!!
इस अक्षय तृतीया पर आपको हर वो ख़ुशी मिले, जिसकी आपने इच्छा की है, आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
अक्षय तृतीया आई है, संग खुशियां लाई है, सुख समृद्धि पाई है, प्रेम की बहार छाई है। आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई...
सुबह 05:40 (7 मई 2019) से मध्य रात्रि के बाद 02:17 (8 मई 2019) बजे तक
कामयाबी कदम चूमती रहे, खुशियां आस-पास घूमती रहें, धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार, ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार !!!
हर काम पूरा हो, कोई सपना न अधूरा हो, धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन, घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन !! अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई। अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!!
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार। होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार।। अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!!!