हिंदू धर्म में सप्ताह को सभी दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित है। इसके मुताबिक मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है। ऐसे में मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने का महत्व और भी अधिक हो जाता है। इस दिन बजरंग बली यानी कि हनुमान जी के भक्त बड़ी ही श्रद्धाभाव के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जिस भक्त के ऊपर हनुमान जी की कृपा होती है। उसे अपने जीवन में किसी तरह के कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता। इन सबके बीच किसी भी देवी-देवता की पूजा करते समय उन्हें भोग चढ़ाने का विशेष महत्व है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बजरंग बली को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए। यदि नहीं तो आज हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।
ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी को लड्डू बहुत ही प्रिय है। इसलिए मंगलवार के दिन उनकी पूजा करते समय उन्हें भोग के रूप में लड्डू चढ़ाना चाहिए। कहते हैं कि लड्डू का भोग पाकर हनुमान जी बहुत ही प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसके अलावा आप बजरंग बली को भोग के रूप में तुलसी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। कहा जाता है कि तुलसी के पत्ते हनुमान जी को चढ़ाने से उनकी कृपा बरसती है।
हनुमान जी को भोग चढ़ाने के संदर्भ में एक प्रसंग बड़ा ही प्रसिद्ध है। इस प्रसंग के मुताबिक एक बार माता सीता हनुमान को खाना खिला रही थीं। हनुमान जी को खाते-खाते सुबह से शाम हो गई, लेकिन उनका पेट नहीं भरा। इससे सीता जी काफी परेशान हुईं और राम जी से इसकी वजह पूछी। राम ने कहा कि हनुमान जी को तुलसी के दो पत्ते खिला दें, उनका पेट तुरंत भर जाएगा। सीता ने ऐसा ही किया और हनुमान जी का पेट भर गया।