Should Female Worship Bajrangbali: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए सबसे खास माना जाता है। यह दिन संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित है, जो अपने भक्तों के हर कष्ट को दूर करते हैं। कहा जाता है कि हनुमान जी आज भी धरती पर मौजूद हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन मंगलकारी हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करने और व्रत रखने से जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है। ऐसी मान्यता है कि केवल पुरुष ही हनुमान जी पूजा कर सकते हैं। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रख महिलाएं भी उनकी पूजा कर सकती है।

हनुमान जी की पूजा का महत्व

हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नौ निधियों का दाता माना गया है। यही वजह है कि उन्हें संकटमोचन कहा जाता है। मान्यता है कि उनकी पूजा करने से भगवान राम, शिवजी और शनि देव का आशीर्वाद भी मिलता है। ऐसा कहा जाता है शनि की साढ़े साती और ढैय्या से पीड़ित लोगों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से इससे राहत मिलती है।

महिलाएं हनुमान जी की पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

मूर्ति स्पर्श न करें

हनुमान जी सभी महिलाओं को मां समान मानते हैं। इसलिए पूजा करते समय उनके पैर छूने से बचें। इसके साथ ही उनके सामने सिर भी न झुकाएं। महिलाएं केवल उन्हें दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें। यह भी कहा जाता है कि महिलाओं को उनकी मूर्ति का स्पर्श किए बिना पूजा करनी चाहिए। क्योंकि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं।

हनुमान जी को जल अर्पित न करें

महिलाएं इस बात का ध्यान रखें कि वह हनुमान जी को जल अर्पित न करें। वहीं, अगर किसी महिला ने हनुमान जी का व्रत रखा है और बीच में ही उसे पीरियड्स हो जाएं तो यह व्रत टूट जाता है। इसलिए महिलाओं को इस दौरान हनुमान जी का व्रत रखने से बचना चाहिए।

महिलाएं हनुमान जी की पूजा में न करें ये गलतियां

ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं को पीरियड्स के दौरान न ही हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और न ही इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान नाराज हो सकते हैं। इसके साथ ही महिलाओं को बजरंग बाण पाठ भी नहीं करना चाहिए।

सिंदूर अर्पित न करें

हनुमान जी की पूजा करते समय आपको उन्हें , सिंदूर, चोला, वस्त्र और यज्ञोपवीत नहीं चढ़ाना चाहिए। आप ये चीजें किसी पुरुष से अर्पित करवा सकते हैं।

आमतौर पर अक्सर आपने ऐसा देखा होगा कि कुछ लोग मनी प्लांट को अपने घर के बेडरूम में लगा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पौधा घर के बेडरूम में लगाना चाहिए या नहीं? ऐसे में आइए जानते हैं मनी प्लांट से जुड़े अहम नियमों के बारे में।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।