Hanuman Ji: हनुमान जी को  भगवान शिव का रूद्र अवतार माना जाता है। मंगलवार और शनिवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन के अलावा जन्मोत्सव के दिन हनुमान की जी विधिवत पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। माना जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर बजरंगबली की कृपा होती है उसे जीवन में किसी भी प्रकार के संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है। इनकी पूजा करने से सारे कष्ट दूर जाते हैं और जीवन में खुशहाली आती है। वैसे तो हनुमान जी की अपने भक्तों के ऊपर हमेशा कृपा बरसाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी राशियां है जिनके ऊपर हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

इन राशियों पर मेहरबान रहते हैं हनुमान जी

मेष राशि

इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह है। इसके साथ ही इस राशि के जातकों के ऊपर भगवान हनुमान की विशेष कृपा होती है। हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष से निजात मिलती है। इसके साथ ही बजरंगबली की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता के साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आर्थिक तंगी का कम सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही मेहनत का पूरा फल जरूर मिलता है।

सिंह राशि

इस राशि के जातकों के ऊपर भी हनुमान जी की विशेष कृपा होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के स्वामी सूर्य देव है और सूर्यदेव और हनुमान जी के बीच संबंध गुरु और शिष्य का है। ऐसे में इस राशि के जातकों के ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा होता है जिसके कारण परिवार में सुख-समृद्धि, खुशहाली बनी रहती है। कठिन से कठिन समय को इस राशि के जातक आसानी से पार कर लेते हैं।

वृश्चिक राशि

इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह है। ऐसे में इस राशि के ऊपर भी हनुमान जी की विशेष कृपा होती है। हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ-साथ सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। विधिवत तरीके से हनुमान जी की पूजा करने से अपार सफलता के साथ धन धान्य की बढ़ोतरी होती है।

कुंभ राशि

इस राशि के स्वामी शनि है। ऐसे में इस राशि के जातकों के ऊपर भी हनुमान जी अति प्रसन्न रहते हैं। नौकरी और बिजनेस से संबंधित कामों को शुरू करने से पहले हनुमान जी की पूजा करने से अपार सफलता के साथ खूब मुनाफा होता है।