Hanuman Ji Ki Priya Rashi Kaun Si Hai: हिंदू धर्म शास्त्रों में हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि आज भी हनुमान जी धरती पर मौजूद हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सच्‍चे मन से हनुमान जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन के संकटों से मुक्ति मिलती है। पंचांग के अनुसार, आज यानी 12 अप्रैल 2025 को पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में संकटमोचन की कृपा किसी पर पड़ जाए, तो उसके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन हो जाता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है। ऐसा माना जाता है कि ये राशियां भगवान हनुमान की पसंदीदा राशियों में से एक हैं। बजरंगबली की कृपा से इन लोगों को खूब लाभ मिलता है और धन की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं ये लकी राशियां…

मेष राशि (Mesh Rashi)

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि भगवान हनुमान की प्रिय राशियों में से एक है। इस राशि के जातकों पर हनुमान जी हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं। ज्योतिष के अनुसार, इस राशि के जातक साहसी, आत्मविश्वासी, बुद्धिमान और सच्चे दिल वाले माने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इनके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती, अगर आती भी है तो हनुमान जी उसे दूर कर देते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है। मेष राशि वाले जातकों को कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

सिंह राशि (Singh Rashi)

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि भी भगवान हनुमान की प्रिय राशि है। इस राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है। इस राशि के जातक अपनी बुद्धि और विवेक के बल पर सफलता प्राप्त करते हैं। सिंह राशि वाले जातकों को कम उम्र में ही सफलता मिल जाती है। ये हमेशा दूसरों के प्रति दयालु रवैया रखते हैं। ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से इन लोगों को कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)

वृश्चिक राशि वाले जातकों पर भी हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। ये राशि हनुमान जी की प्रिय राशि मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि वृश्चिक राशि वाले जातकों को कभी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। हनुमान जी की कृपा से इन्हें अच्छी नौकरी, पद, प्रतिष्ठा और व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलता है। हनुमान जी इन्हें सभी संकटों से बचाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की पूजा करने से इनकी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं।

कुंभ राशि (Kumbh Rashi)

कुंभ राशि हनुमान जी की पसंदीदा राशियों में से एक है। कुंभ राशि वाले जातकों का जीवन सुख-समृद्धि से भरा रहता है। इन लोगों को भाग्य का भरपूर साथ मिलता है। हनुमान जी की कृपा से इन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है। इस राशि वाले जातकों पर हनुमान जी के साथ-साथ शनि देव की भी कृपा प्राप्त होती है। ऐसे लोग कम उम्र में ही खूब तरक्की करते हैं और समाज में मान-सम्मान पाते हैं।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।