Hanuman Jayanti 2025 Puja: पंचांग के अनुसार, इस साल 12 अप्रैल 2025, शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव है। धार्मिक मान्यता है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन ही भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था और तभी से इस दिन को हनुमान जयंती के रूप में बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करने और व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं, ज्योतिष की मानें तो अगर इस दिन राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो इसका लाभ और भी अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन राशि के अनुसार कौन से उपाय कर सकते हैं।
हनुमना जयंती पर राशि अनुसार करें हनुमान जी की पूजा (Hanuman Jayanti Puja According to Zodiac Sign)
मेष राशि
ज्योतिष के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन मेष राशि वाले जातक हनुमान जी को लाल फूल और लाल लंगोट चढ़ाएं। साथ ही, घी का दीपक जलाकर ‘ॐ सर्वदुखहराय नम:’ मंत्र का जाप करें।
वृषभ राशि
ज्योतिष के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन वृषभ राशि वाले जातक पंचमेवा का भोग लगाएं और ‘ॐ कपिसेनानायक नम:’ मंत्र का जाप करें। इसके साथ ही, सुंदरकांड का पाठ करें। मान्यता है कि इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातक इस दिन ‘ॐ मनोजवाय नम:’ मंत्र बोलते हुए पीपल के पत्तों पर ‘राम’ लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें। साथ ही, रामचरितमानस के अरण्यकांड का पाठ करें।
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातक हनुमान जी को मीठा रोटी चढ़ाएं और हनुमान अष्टक का पाठ करें। मान्यता है कि इससे वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातक इस दिन हनुमान जी को इत्र लगे लाल गुलाब चढ़ाएं और ‘ॐ परशौर्य विनाशन नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में चल रही सभी परेशानी से छुटकारा मिलता है।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातक इस दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा तुलसी दल के साथ चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और रोजगार में आ रही अड़चनों दूर होती हैं।
तुला राशि
तुला राशि वाले जातक इस दिन तेल का दीपक जलाएं और 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ें। मान्यता है कि इससे परिवार में प्रेम और सुख-शांति बनी रहती है।
वृश्चिक राशि
ज्योतिष के अनुसार, वृश्चिक राशि वाले जातक इस दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला अर्पित करें और गुड़-चना का भोग लगाकर बजरंग बाण का पाठ करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
धनु राशि
ज्योतिष के अनुसार, धनु राशि वाले जातक इस दिन हल्दी का दान करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
मकर राशि
मकर राशि वाले जातक इस दिन श्रीराम नाम का 108 बार जाप करें और हनुमान जी को लड्डू का भोग अर्पित करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातक इस दिन ‘ॐ वज्रकाय नम:’ मंत्र बोलते हुए हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है।
मीन राशि
मीन राशि वाले जातक इस दिन बूंदी का दान करें और जरूरतमंदों को मीठी बूंदी बांटे। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और करियर में सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।