Hanuman Bhajan Lyrics हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन – भजन (Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan): आज देशभर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भगवान शिव के रुद्रावतार बजरंगबली का जन्म हुआ था। केसरीनंदन और अंजनी के घर जन्मे हनुमान जी का जन्मोत्सव साल में दो बार मनाया जाता है। एक बार चैत्र पूर्णिमा को और दूसरा कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि को यानी छोटी दीपाली के दिन मनाते हैं। चैत्र पूर्णिमा के दिन का भी काफी अधिक महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखते हैं। इसके साथ ही आप चाहे, तो बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए इन भजन को सुन या फिर गा सकते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जी के कुछ प्रसिद्ध भजन के बारे में…
भजन- हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
दुखिओं के तुम भाग्यविधाता ।
सियाराम के काज सवारे,
मेरा करो उद्धार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी ।
भक्तिभाव से ध्याऊं तोहे,
कर दुखों से पार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
जपूँ निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा ।
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना (Ram Na Milege Hanuman Ke Bina)
पार ना लगोगे श्री राम के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
वेदो ने पुराणो ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंग बाला।
जीये हनुमान नही राम के बिना,
राम भी रहे ना हनुमान के बिना।
जग के जो पालन हारे है,
उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है।
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,
रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना।
जिनका भरोसा वीर हनुमान,
उनका बिगड़ता नही कोई काम।
लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना,
कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना।