Hanuman Jayanti 2025 Upay: शास्त्रों में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है। वहीं आपको बता दें कि हनुमान जयंती का पर्व साल में 2 बार मनाया जाता है। एक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और दूसरी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। वहीं वैदिक पंचांग के मुताबिक इस साल की पहली हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। वहीं ज्योतिष अनुसार इस दिन कुछ उपाय करने से धन- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही बजरंगबली की विशेष कृपा बनी रहती है। आइए जानते हैं ये सिद्ध उपाय कौन से हैं…
आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में बजरंगबली की विशेष पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। तेल का दीपक जलाकर दो लौंग डाल दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। साथ ही धन की आवक बनती है।
हनुमान कवच का करें पाठ
हनुमान जयंती के दिन हनुमान कवच का पाठ करना चाहिए, इसके अलावा बूंदी का प्रसाद हनुमान जी पर चढ़ाकर गरीब और असहायों बच्चों में वितरित करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में संपन्नता बनी रहती है। साथ ही आरोग्य की प्राप्ति होती है।
हनुमान जी को चढ़ाएं चोला
हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली को सिंदूर, मीठे पान की बीड़ा और चोला अर्पित करें। इसके बाद अपने माथे पर भी सिंदूर लगाएं। ऐसा करने सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। साथ ही सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है।
शनि दोष से मिलती है मुक्ति
शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती के प्रभाव से बचने के लिये आप हनुमान जयंती के दिन पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करें और उन्हें पीले फूल चढ़ाकर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
सभी मनोरथ होंगे पूर्ण
हनुमान जयंती के दिन सुंदर-कांड का पाठ करें और बजरंगबली की मूर्ति के समक्ष घी के 6 दीपक जलाएं। यह उपाय आपके जीवन की समस्याओं को दूर कर सकता है। साथ ही सभी मनोरथ पूर्ण होंगे।
