Hanuman Jayanti 2025 Upay: हर साल हनुमान जयंती बड़े उत्साह से मनाई जाती है और इस बार यह खास दिन आज यानी 12 अप्रैल 2025 को मनाया जा रहा है। आज पूरे देश में हनुमान जयंती की धूम है। इस शुभ दिन पर राम भक्त हनुमान की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से इनकी पूजा करता है, तो उसकी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। ज्योतिष के अनुसार, आज का दिन बेहद ही शुभ है क्योंकि इसी दिन चैत्र माह की पूर्णिमा है और साथ ही शनिवार भी है, जो हनुमान जी के प्रिय दिनों में से एक माना जाता है। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जयंती की रात को कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। यह समय हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बेहद उत्तम होता है। यदि आप भी अपने जीवन में सुख, समृद्धि और शांति चाहते हैं तो इन आसान उपायों को आजमा सकते हैं।

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं

शनिवार की रात पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा माना जाता है कि इससे शनि से जुड़ी सभी समस्याएं जैसे साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा का असर कम हो जाता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होने लगती हैं।

हनुमान चालीसा का पाठ करें

हनुमान जी के सामने बैठकर देसी घी का दीपक जलाएं और 11 या 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं साथ ही, आपके जीवन में चल रही परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं और मन को भी शांति मिलती है।

हनुमान जी को चोला अर्पित करना

हनुमान जयंती के दिन मंदिर जाकर उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे मन की इच्छाएं पूरी होती हैं और व्यक्ति को हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

नजरदोष और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा

अगर आपको लगता है कि आप पर बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है तो हनुमान जयंती की रात एक नारियल लेकर अपने सिर से सात बार घुमाकर उसे किसी बहती नदी में बहा दें या किसी पेड़ की जड़ में रख दें। ऐसा करने से नजरदोष दूर होता है और आसपास की नकारात्मकता भी हट जाती है।

बूंदी के 11 लड्डू अर्पित करें

हनुमान जी को बूंदी के लड्डू बहुत प्रिय हैं। इस दिन उन्हें 11 लड्डू अर्पित करें और अपने मन की इच्छा उनके सामने कहें। माना जाता है कि इससे आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होती है।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक