Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Puja Samagri, Mantra, Hanuman Ji Ki Aarti: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज देशभर में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, त्रेता युग में चैत्र पूर्णिमा पर ही भगवान शिव के अंशावतार के रूप में माता अंजनी और पिता केसरी के घर में जन्म लिया था। जिस दिन भगवान बजरंगबली का जन्म हुआ था। उस दिन मंगलवार होने के साथ-साथ चित्रा नक्षत्र और वज्र योग होगा। ऐसे ही इस साल भी त्रेता युग जैसे ही शुभ योग बन रहे हैं। आज मंगलवार होने के साथ-साथ कई शुभ योगों में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।  जहां वज्र योग आज दिनभर से लेकर 24 अप्रैल को सुबह 04 बजकर 57 मिनट तक है। इसके साथ ही चित्रा नक्षत्र भी सुबह से लेकर रात 10 बजकर 32 मिनट तक है। बता दें कि कुछ लोग हनुमान जी का अवतरण दिवस छोटी दीपावली के दिन यानी कार्तिक मास को मानते हैं। इसलिए इस दिन भी हनुमान जयंती का पर्व मनाते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, भोग, सामग्री, आरती सहित अन्य जानकारी…

Live Updates
10:25 (IST) 22 Apr 2024
हनुमान जयंती 2024 पूजा मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Puja Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जी की पूजा के दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। पहला पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 3 बजकर 25 से शुरू होकर 5 बजकर 18 मिनट तक है। इसके साथ ही दूसरा शुभ मुहूर्त 23 अप्रैल को रात 08 बजकर 14 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 35 मिनट तक है।

Hanuman Jayanti 2024 Date, Puja Vidhi: कब है हनुमान जयंती? जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा- विधि और धार्मिक महत्व

10:03 (IST) 22 Apr 2024
हनुमान जयंती 2024 तिथि और शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Date And Shubh Muhurat)

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ- 23 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 25 मिनट से

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि समाप्त- 24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक

हनुमान जयंती तिथि- 23 अप्रैल 2024, मंगलवार