Hanuman Jayanti 2024 Date, Hanuman Jayanti Kab Ki Hai: हिंदू धर्म में हनुमान जी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इनकी पूजा करने से व्यक्ति के हर एक दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और सुख-संपदा की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। इसी के कारण इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग हनुमान जयंती छोटी दीपावली के दिन भी मनाते हैं। इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है जिसके कारण हनुमान जयंती की तिथि को लेकर थोड़ी सी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आइए जानते हैं हनुमान जयंती की सही तिथि, मुहूर्त सहित अन्य जानकारी…

हनुमान जयंती 2024 तिथि (Hanuman Jayanti 2024 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार,  चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 25 मिनट से  24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। ऐसे में हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है। मंगलवार के दिन पड़ने के कारण इसका और अधिक महत्व बढ़ गया है।

हनुमान जयंती पूजा का शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Shubh Muhurat)

पहला शुभ मुहूर्त: 23 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 03 मिनट से दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक
दूसरा शुभ मुहूर्त: 23 अप्रैल को रात 08 बजकर 14 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 35 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त- 23 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 20 मिनट से 05 बजकर 04 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 53 मिनट से  दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक।

हनुमान जयंती पूजा विधि (Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi)

हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद हनुमा जी की मुहुर्त में पूजा करें। सबसे पहले एक लकड़ी की चौकी में लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। इसके बाद हनुमान जी के साथ श्री राम की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद फूल, माला, सिंदूर आदि चढ़ाने के साथ भोग में बूंदी, बेसन के लड्डू, तुलसी आदि चढ़ा दें। इसके साथ ही घी का दीपक और धूप जलार हनुमान चालीस, मंत्र का जाप करने के साथ अंत में आरती कर लें।

भगवान हनुमान के मंत्र (Hanuman Jayanti 2024 Matra)

हनुमान जी का मूल मंत्र

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।

हनुमान जी का कवच मूल मंत्र

श्री हनुमते नमः:

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।