Hanuman Jayanti 2024: सनातन धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती पर मंगलवार होने के साथ-साथ रवि योग, चित्रा नक्षत्र बन रहा है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन काफी शुभ योग भी बन रहे हैं। बता दें कि मीन राशि में ग्रहों का जमावड़ा लग रहा है जिससे पंचग्रही योग बन रहा है। इसके साथ ही मेष राशि में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग , मंगल के अपनी उच्च राशि मीन में आने से मालव्य राजयोग, शनि के मूल त्रिकोण राशि में होने से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। एक साथ इतने राजयोग बनने से कुछ राशि के जातकों के ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। आइए जानते हैं हनुमान जयंती का दिन किन राशियों की किस्मत को चमका सकता है…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के ऊपर हनुमान जी मेहरबान रहेंगे। हनुमान जी की कृपा से लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही आय के नए स्तोत्र खुलेंगे। इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। हनुमान जी की कृपा से मनचाही सफलता हासिल होगी।। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी और लंबे समय से चली आ रही समस्याएं समाप्त होगी। नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के ऊपर भी पवन पुत्र हनुमान जी की विशेष कृपा होगी। आत्मविश्वास की वृद्धि के साथ कर्ज से मुक्ति मिलेगी। बिजनेस में भी खूब लाभ मिलेगा। अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। कारोबार में खूब उन्नति हो सकती है। पार्टनरशिप में बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आपको एक अच्छा पार्टनर मिल सकता है। लव लाइफ के मामले पर भी आपको लाभ मिल सकता है। हर क्षेत्र में उन्नति के मार्ग खुलेंगे। घर में खुशियां ही खुशियां आएगी। उच्च शिक्षा पाने का सपना भी पूरा हो सकता है। लंबे समय से चली आ रही बीमारी से भी निजात मिल सकती है।
वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए हनुमान जयंती किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। करियर से जुड़े मामले हल होंगे। इसके साथ ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है। हनुमान जी की कृपा से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। नया बिजनेस या निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। परिवार में लंबे समय से चली आ रही अनबन अब समाप्त हो सकती है। भाई-बहन के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ हनुमान जी की कृपा से कार्यक्षेत्र में सब अच्छा जाने वाला है। सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों को सहयोग से अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।