Hanuman Janmotsav 2023 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन पवन पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। इसी कारण इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से व्यक्ति को हर तरह के संकटों से छुटकारा मिल जाती है। इसके साथ ही शनि की साढ़े साती, महादशा के दुष्प्रभाव भी कम होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,हनुमान जन्मोत्सव के दिन कुछ खास उपाय करके व्यक्ति कुंडली में मौजूद मंगल के दोष से भी मुक्ति पा सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में मंगल लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में से किसी में भी हो, तो यह मांगलिक दोष कहलाता है। मांगलिक दोष के कारण जातक के विवाह में काफी अड़चन आती हैं, क्योंकि उनकी शादी किसी मांगलिक दोष वाले लड़का या फिर लड़की से होती है। ऐसे में अगर गैर मांगलिक लड़का या लड़की से विवाह करा दिया जाए, तो वैवाहिक जीवन में कई परेशानियां आती हैं। वैवाहिक जीवन में क्लेश बढ़ जाता है। इसके साथ ही आयु की हानि हो सकती है।
मांगलिक दोष से निजात पाने के लिए करें उपाय
करें इस मंत्र का जाप
हनुमान जन्मोत्सव के दिन ‘क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है।
इन्हें खिलाएं गुड़ चना
भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए आज के दिन बंदरों को गुड़ और चना खिलाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से मंगल दोष से भी निजात मिलती है।
चढ़ाएं सिंदूर
हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखें। इसके साथ ही हनुमान मंदिर जाकर उनके माथे में सिंदूर लगाएं। ऐसा करने से मंगल दोष से मुक्ति मिल जाती है।
चढ़ाएं चोला
हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली के मंदिर जाकर उन्हें लाल सिंदूर के साथ केसरी रंग का चोला चढ़ाएं।इसके साथ ही चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से शनि के साढ़े साती के साथ मंगल दोष से मुक्ति मिल सकती है।
करें इन चीजों का दान
हनुमान जन्मोत्सव के दिन मसूर की दाल, लाल रंग के वस्त्र, अनाज, रक्तदान से लेकर तांबा की चीजें दान करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद मंगल दो। से निजात मिल जाती है।