Hair Fall Astrology:  तनाव, गलत खानपान और खराब दिनचर्या के कारण भी अधिक बाल झड़ने की समस्या हो जाती है। लेकिन ज्योतिषीय दृष्टि से देखें, तो आपकी कुंडली में कुछ ग्रहों की स्थिति कमजोर होने के कारण भी बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। ऐसे में कोई भी दवा या फिर घरेलू नुस्खा काम नहीं करता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के बालों का झड़ना कुंडली में बुध, केतु और राहु की कॉम्बिनेशन को दर्शाता है। ऐसे में व्यक्ति अधिक सोचने लगता है। मन एकाग्र नहीं रहता है और बातें भी कड़वी करने लगते हैं। ऐसे में जानिए किन उपायों के द्वारा ग्रहों की स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ बालों के झड़ने की समस्या से निजात पा सकते हैं।

ग्रहों की ऐसी स्थिति होने पर झड़ते हैं बाल

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु का सीधा संबंध आपके बालों से होता है। अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर है या फिर उसकी दशा खराब है, तो बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है।
  • जब किसी जातक की कुंडली में सूर्य के साथ राहु होता है, तो बालों के साथ-साथ आंखों संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
  • जब कुंडली में राहु धनु या फिर वृश्चिक स्थान पर विराजित है, तो बाल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
  •  अगर सूर्य, राहु और केतु के साथ विराजमान है, तो इस समस्या का सामना करना पड़ता है।  
  • अगर कुंडली में बुध ग्रह नीच राशि में है या फिर छठे या आठवें भाव है, तो बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है।
  • ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को त्वचा का कारक माना जाता है। इसलिए स्किन संबंधी समस्याएं बुध की स्थिति कमजोर या फिर दोष के कारण हो सकती है।

इन उपायों से रोकें बालों को झड़ने से

  • कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए रोजाना तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
  • राहु दोष की समस्या से निजात पाने के लिए खूब हरे पेड़ लगाएं। इसके साथ ही रोजाना सुबह पेड़-पौधों को पानी दें। ऐसा करने से आपका दिमाग और मन शांत रहेगा।
  • राहु की स्थिति को सुधारने के लिए नियमित रूप से पक्षियों को दाना खिलाना भी लाभकारी होगा।
  • राहु की दशा को सही करने के लिए नियमित रूप से 108 बार ‘ऊं रां राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।