ज्योतिष के अनुसार गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति से संबंधित हैं। इस दिन गुरु ग्रह और भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना करने से कई गुनाफल की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान‍ विष्‍णु की पूजा करने से मां लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होती हैं। भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा से जीवन की हर कमी दूर हो जाती है और आर्थिक परेशानी दूर होती है। ज्‍योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्‍हें गुरुवार के दिन करने से किस्‍मत के बंद ताले भी खुल सकते हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पति- पत्नी करें एक साथ पूजा- अर्चना:

गुरुवार के दिन सुबह जल्‍दी स्‍नान करके भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की एक साथ पूजा करें, ऐसा करने से पति-पत्‍नी के बीच कभी दूरी नहीं आती है। साथ ही वे हमेशा खुशहाल दांपत्‍य का आनंद लेते हैं और मां लक्ष्‍मी की कृपा से खूब धन मिलता है।

पीले रंग का धागा बांधें:

अगर भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाना चाहते हो तो हर गुरुवार के दिन पीला भोजन करना चाहिए। गुरुवार के दिन भगवान बृहस्पति देव का ध्यान करके पीले रंग का धागा कलाई में बांधें। महिलाएं यह धागा बाएं हाथ में पहनें। पुरुषों को पीला धागा दाहिनें हाथ में पहनना चाहिए।

माथे पर लगाएं हल्दी का तिलक:

गुरुवार के दिन हल्दी या चंदन का तिलक जरूर लगाएं। बृहस्पतिवार के दिन गाय को पीला भोजन कराएं। यह केला, लड्डू, गुड और पपीता हो सकता है। इस दिन पीले रंग के कपड़े का दान करें। ऐसा करने गुरु ग्रह मजबूत होता है। साथ ही तरक्की के नए मार्ग खुलते हैं।

हल्दी डालकर स्नान करें:

गुरु ग्रह संबंधी दोष को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन स्‍नान करने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें। साथ ही स्‍नान करते समय ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से घर में सुख- शांति का वास रहता है।

गुरुवार को करें केले के पेड़ की पूजा:

बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें। केले के पेड़ की जड़ में पानी डालें। साथ ही चने की दाल, हल्दी, गुड और मुनक्का भी अर्पित करें। तेल का दीपक जलाकर केले की जड़ की पूजा करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और सुख- समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।