Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का सातों दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है। जैसे कि सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है तो वहीं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है। ठीक इसी प्रकार सनातन धर्म में गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है। ज्योतिष के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति धन के कारक माने गए हैं। जीवन में सुख-समृद्धि, धन-दौलत पाने के लिए और विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन इनकी पूजा-अर्चना अवश्य करनी चाहिए। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ विशेष उपायों के बारे में भी बताया गया है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से धन का अभाव नहीं होता है और भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। इसके साथ ही कुंडली में गुरु ग्रह भी मजबूत होते हैं। जानिए गुरुवार के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में।

गुरुवार के उपाय (Guruwar Ke Upay)

करियर में सफलता पाने के लिए

अगर आप करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में गुरुवार के दिन नहाने से पहले पानी बस एक चुटकी हल्दी मिला दें और फिर स्नान करें। उसके बाद में पानी में हल्दी मिलाकर केले के पौधे में अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से बृहस्पति देव की कृपा बनेगी और करियर में भी आप सफल होंगे।

बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए

अगर आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनकर बृहस्पति देव की पूजा-अर्चना करें। क्योंकि विष्णु जी को पीला वस्त्र अति प्रिय है। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी।

गुरुवार को लेन-देन से बचें

मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन किसी से भी उधार नहीं लेना चाहिए और न ही इस दिन लेन-देन करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से जातकों की कुंडली में बृहस्पति की स्थित कमजोर होती है।

मंत्रों का करें जाप

धन लाभ के लिए और जीवन को खुशहाल बनाने के लिए गुरुवार के दिन प्रात:काल इस मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है – “ॐ बृ बृहस्पतये नमः” वहीं संतान की समस्या को दूर करने के लिए “ॐ अंगिरसाय विद्महे दिव्यदेहाय धीमहि तन्नो जीव: प्रचोदयात” मंत्र का जाप करें।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।