Guru Rise 2025: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को समृद्धि, ज्ञान, ज्योतिष आध्यात्म, और पुण्य का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी गुरु ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें ज्ञान के दाता गुरु बृहस्पति 7 जुलाई को उदित होने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। फंसा हुआ धन मिल सकता है।
साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। वहीं इन राशियों की आय में वृद्धि हो सकती है। आइए जानते हैं ये 3 लकी राशियां कौन सीं हैं…
100 साल बाद पितृ पक्ष में एक साथ पड़ेंगे चंद्र और सूर्य ग्रहण, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, करियर और कारोबार में तरक्की के योग
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का उदित होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपके लग्न भाव में संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही इस अवधि में जीवनसाथी के सहयोग से धन की प्राप्ति हो सकती है और उनके डिसीजन से आपको लाभकारी साबित होगा। व्यापार में लाभ होगा, और जॉब करने वालों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। लव और मैरिड लाइफ में सुख और सामंजस्य रहेगा। इस दौरान आपकी रचनात्मकता और आत्मविश्वास चरम पर होगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का उदित होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे स्थान में उदय होंगे। इसलिए आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं कारोबारियों को उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। वहीं इस वक्त आपको पैसे बचाने और धन का निवेश करने में भी सफलता मिलेगी। वहीं गुरु ग्रह आपकी राशि से अष्टम और 11वें भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस समय आपको निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। इस दौरान नई परियोजनाएं शुरू करने या निवेश करने के लिए समय अनुकूल रहेगा।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु बृहस्पति का उदित होना करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली में कर्म भाव पर उदित होंगे। इसलिए इस दौरान आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है या फिर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका इंक्रीमेंट लग सकता है। गुरु के उदित होने से आपकी कार्यशैली में भी निखार आएगा, जिससे कार्यस्थल पर आपकी वाहवाही हो सकती है। यह समय आपके लिए सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का है। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और संचार कौशल में सुधार होगा। लेखन, मीडिया या मार्केटिंग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। वहीं व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।