Guru Uday 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि देवताओं के गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में अस्त हो गए हैं। मिथुन राशि में गुरु के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिल सकता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु बृहस्पति 9 जुलाई 2025 की सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर मिथुन राशि में उदित हो रहे हैं। करीब 27 दिनों तक अस्त रहने के बाद गुरु के उदित होने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक होने के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं लकी राशियों के बारे में…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गुरु बृहस्पति को संतान, शिक्षा, धर्म-कर्म, धन-धान्य और विवाह आदि के कारक माना जाता है। गुरु करीब एक साल बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में इसका असर लंबे समय तक राशियों में देखने को मिलता है। गुरु के उदित होने से अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही यातायात दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं, बैंकिंग सेक्टर जैसे क्षेत्रों में पड़ रही नकारात्मकता में कमी देखने को मिल सकती है।

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए गुरु का उदित होना फलदायी हो सकता है। इस राशि के सप्तम और कर्म भाव के स्वामी होकर लग्न भाव में गुरु उदित होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के नौकरी में आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। गुरु के अस्त होने से नौकरी में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही थी, तो वह अब समाप्त हो सकती है। बेरोजगारों को नौकरी मिलने के काफी अधिक चांसेस बन सकते हैं। वैवाहिक जीवन अच्छा जाने वाला है। पार्टनर के साथ चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। विवाह में आ रही अड़चने भी समाप्त हो सकती है। विवाह के योग बन रहे हैं। आमतौर पर गुरु का लग्न भाव में होना अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन जिन-जिन जगहों के स्वामी बृहस्पति है। उन भावों के कारण आपको मजबूती मिल सकती है।

धनु राशि (Sagittrus Zodiac)

9 जुलाई के बाद जब गुरु जब उदित होंगे, तो 18 अक्टूबर तक धनु राशि के जातकों के लिए बेहद अनुकूल रहेगा, क्योंकि यहां पर गोचर करते हुए गुरु लाभ के भाव, लग्न और पराक्रम के भाव पर दृष्टि डालेंगे।  ऐसे में आपको भरपूर लाभ हर क्षेत्र में मिल सकता है। आप अभी से प्लानिंग शुरू कर दें और जुलाई माह में इसे अवश्य कर लें। इससे आपको मुनाफा मिल सकता है। अभी से आप देव गुरु की उपासना शुरू कर दें, क्योंकि लग्न के स्वामी को जब मजबूत होंगे, तो आपको नौकरी-बिजनेस के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर देंगे। विवाह की बात आगे बढ़ सकती है। ऐसे में आपके शादी तय हो सकती है। माता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। धार्मिक यात्राएं कर सकते हैं। इसके साथ ही सेहत अच्छी रहने वाली है।

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए गुरु का उदित होना कई मायनों में खास हो सकता है।  इस राशि के दूसरे और लाभ भाव के स्वामी होकर पांचवे भाव में उदित होंगे। ऐसे में गुरु  नौकरी बिजनेस में काफी लाभ दिला सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से चली आ रही चिंताएं समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही छात्रों के लिए ये अवधि लाभकारी हो सकती है। आपको शिक्षा के के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को लाभ मिल सकता है। आपको प्रमोशन के साथ वेतन में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही आप बीच में जोखिम उठाने की सोच सकते हैं। हालांकि बिना सोचे समझे किसी भी प्रकार का काम न करें, तो बेहतर होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. इसके साथ ही परिवार में चली आ रही अनबन समाप्त हो सकती है।

शनि के गोचर का मेष राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Aries Zodiac )शनि के गोचर का वृषभ राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Taurus Zodiac )
शनि के गोचर का मिथुन राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Aries Zodiac )शनि के गोचर का कर्क राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Aries Zodiac )

जून माह के तीसरे सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे बुधादित्य और गुरु आदित्य योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा अन्य ग्रहों की बात करें, तो मंगल-केतु सिंह राशि, शनि मीन, राहु कुंभ, शुक्र मेष राशि में विराजमान होंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें