Guru Uday 2025: वैदिक ज्योतिष मुताबिक गुरु बृहस्पति जुलाई में उदित (Jupiter Rise 2025) होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि गुरु ग्रह 12 साल बाद मिथुन राशि में उदित होंगे। साथ ही गुरु ग्रह की शुक्र ग्रह के साथ युति बनेगी। जिससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनसे जुड़े जातकों को इस अवधि में अच्छा धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग का बनना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली से दशम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं बेरोजगार लोगों को नई नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं। वहीं इस दौरान जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी, कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान और पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा। नए व्यावसायिक संबंध स्थापित होंगे। आय के नए स्रोत खुलेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
सिंंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु और शुक्र की युति आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और आपकी मेहनत का फल प्राप्त होगा। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो जल्द ही अच्छा अवसर मिल सकता है। साथ ही इस समय आपको निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम आएंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धन लाभ के योग बन रहे हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
गजलक्ष्मी राजयोग बनने से तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से भाग्य स्थान पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। यदि आप किसी सृजनात्मक कार्य से जुड़े हैं, तो आपको सफलता मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।