Guru Uday 2023: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ या मांगलिक काम को करने से पहले शुभ मुहूर्त, ग्रह नक्षत्र की स्थिति जरूर देखी जाती है, जिससे कि भविष्य खुशियों से भरा हो। ऐसे में शादी-विवाह के दौरान चातुर्मास, खरमास से लेकर गुरु और शुक्र ग्रह का विशेष महत्व है। शुक्र या फिर गुरु के अस्त होने पर मांगलिक और शुभ कामों में पाबंदी लग जाती है। वहीं अब 27 अप्रैल दिन गुरुवार को सुबह 02 बजकर 07 मिनट पर मेष राशि में गुरु का उदय होगा। इसके साथ ही एक बार फिर मांगलिक काम शुरु हो जाएंगे। बता दें कि 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में जाते ही खरमास समाप्त हो गए थे जिसके साथ ही मांगलिक काम शुरू होने थे, लेकिन गुरु अस्त होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। जानिए गुरु के उदय होने बाद से विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्तों के बारे में।

इस साल का गुरु उदय होना क्यों है खास?

हिंदू पंचांग के अनुसार, 27 अप्रैल को सुबह गुरु मेष राशि में उदय हो रहे हैं। इसके साथ ही इस दिन काफी शुभ योग भी बन रहे हैं। इस दिन सुबह 07 बजे से गुरु पुष्य नक्षत्र योग बन रहा है। गुरु पुष्य नक्षत्र योग सभी योगों में से सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इसके साथ ही इस दिन अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा। ऐसे में शुभ और मांगलिक काम करने से अधिक फल की प्राप्ति हो सकती है।

विवाह मुहूर्त 2023

मई 2023 में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त

6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30।

जून 2023 में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त

1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27।

मई 2023 में पड़ने वाले गृह प्रवेश के मुहूर्त

6, 11, 15, 20, 22, 29 और 31

जून 2023 माह में पड़ने वाले गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त

इस मास में केवल 11 जून को शुभ मुहूर्त बन रहा है।

जून 2023 में शुरू हो रहा चातुर्मास

चार माह यानी चातुर्मास के दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कामों को करने की मनाही हो जाती है, क्योंकि इस दौरान भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन करने के लिए चले जाते हैं और सृष्टि का संचार का काम भगवान शिव को दे जाते हैं। इस साल चातुर्मास 29 जून 2023 से शुरू हो रहे हैं, जो 23 नवंबर 2023 को समाप्त होगा।