Guru Uday 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवताओं के गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 को सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही 27 अप्रैल को मंगल की राशि में ही उदय हो जाएंगे। गुरु के उदय होने के साथ ही मांगलिक और शुभ काम होना शुरू हो जाएगा। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु के उदय होने से की राशियों को लाभ मिल सकता है, तो कई राशियों को धन हानि, बिजनेस-नौकरी में हानि के अलावा स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। जानिए गुरु के उदय से किन राशियों को रहना होगा संभलकर।
वृषभ राशि
गुरु इस राशि के बारहवें भाव में उदय हो रहे हैं। इस भाव को हानि, लंबी दूरी की यात्रा को दर्शाता है। गुरु के उस राशि में इस भाव में उदय होने से धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आय की बढ़ोत्तरी के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इसके साथ ही धन लाभ भी कभी कभी हो सकता है। नौकरी को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आपके बॉस आपके काम से सुख नहीं हो सकते हैं। ऐसे में नौकरी जाने का भी खतरा बना हुआ है या फिर काम का अधिक दबाव पड़ेगा। गुरु के उदय होने से इस राशि के जातकों को वैवाहिक और लव लाइफ में थोड़ी सी परेशानी खड़ी हो सकती है।
कन्या राशि
इस राशि में गुरु आठवें भाव में उदय हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। करियर के मामले में भी थोड़ा अधिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में भी धन हानि का प्रबल योग बन रहा है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।
तुला राशि
इस राशि में गुरु सातवें भाव में उदय होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को किसी भी काम में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। करियर के मामले में शुभ और अशुभ दोनों की तरह के रिजल्ट मिल सकते हैं। इसके साथ ही बिजनेस में किसी भी निर्णय को लेने से पहले थोड़ा सोच विचार कर लें।
वृश्चिक राशि
इस राशि में गुरु छठे भाव में उदय हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में मानसिक तनाव हो सकता है। नौकरी और बिजनेस में भी धन लाभ के आसार काफी कम दिख रहे हैं।
कुंभ राशि
इस राशि में गुरु तीसरे भाव में उदय हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों का बेवजह खर्च बढ़ेगा। इसके साथ ही कार्यस्थल में काम को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन अगर आपने ठीक से इस दबाव को झेल लिया, तो आने वाले समय में पदोन्नति और इंक्रीमेंट हो सकता है।