Guru Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर वक्री और मार्गी होते हैं। जिसका प्रभाव असर जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि गुरु 9 अक्‍टूबर को सुबह 10 बजकर 1 मिनट से वृषभ राशि में वक्री हुए थे और फरवरी 2025 में मार्गी होने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियो के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों को मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

वृष राशि (Taurus Zodiac)

आप लोगों लिए गुरु ग्रह का मार्गी होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर सीधी चाल चलने जा रहे हैं। जिससे इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही  इस दौरान आप कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेंगे। नए लोगों से मुलाकात के अवसर मिलेंगे जिससे आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। वहीं  पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। नए प्रेम संबंध बन सकते हैं। मौजूदा संबंधों में मजबूती आएगी। 

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का मार्गी होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गुरु ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर सीधी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय़ के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं आप नए अवसरों का लाभ उठाकर जबरदस्त मुनाफा कमाएंगे। आपको अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। कलीग और सीनियर अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

गुरु ग्रह का सीधी चाल चलना मेष राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर सीधी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही  लेखन, संचार और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा। नई नौकरी मिलने की संभावना है। वर्तमान में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिल सकती है। वहीं इस दौरान आपको फंसा हुआ धन मिल सकता है। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं आप निवेश के नए अवसरों की तलाश में सफल होंगे और कड़ी मेहनत से धन का ढेर लगा देंगे। पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा। साथ ही इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा।