Gajlaxmi Rajyog 2026: नए साल में गुरु बृहस्पति अतिचारी गति चाल से लगेंगे। देवताओं के गुरु बृहस्पति को ज्ञान, शिक्षा, धन, धर्म, आध्यात्मिकता, विवाह, उच्च शिक्षा, आयु आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में गुरु की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि मई 2025 में गुरु ने मिथुन राशि में प्रवेश किया था। इसके साथ ही वह अतिचारी गति से चलने लगे थे और अगले 8 साल तक इसी गति से चलेंगे। ऐसे स्थिति में वह एक राशि में 1 साल न रहकर बीच के कुछ माह दूसरी राशि में भी गोचर करेंगे। ऐसे में नए साल 2026 में गुरु मिथुन के अलावा कर्क और सिंह राशि में भी गोचर करेंगे। गुरु की स्थिति के हिसाब से उनका किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि पड़ेगी, जिससे शुभ-अशुभ राजयोगों का निर्माण होगा। ऐसे ही गुरु नए साल के मध्य में धन-वैभव के दाता शुक्र के साथ युति करने वाले हैं, जिससे पावरफुल राजयोग गजलक्ष्मी का निर्माण हो रहा है। वह मिथुन के साथ-साथ कर्क राशि में भी इस राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ मां लक्ष्मी की विशेष कृपा हो सकती है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं गुरु-शुक्र का गजलक्ष्मी राजयोग 2026 में किन राशियों के लिए हो सकता है लकी…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वैभव के दाता शुक्र 14 मई 2026 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर पहले से ही गुरु बृहस्पति विराजमान है। ऐसे में गुरु और शुक्र की युति से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। ये राजयोग 2 जून तक मिथुन राशि में बनेगा। इसके बाद गुरु बृहस्पति कर्क राशि में प्रवेश जाएंगे। जहां पर शुक्र 8 जून को आ जाएंगे। ऐसे में दोबारा गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा, जो पूरे 1 माह तक बनेगा।
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
इस राशि के अष्टम और नवम भाव में गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग काफी लाभकारी हो सकता है। नवम भाव में गुरु उच्च राशि में होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। आपके द्वारा किसी काम में किसी जा रही मेहनत में सफलता हासिल हो सकती है धीरे-धीरे आपकी आय में वृद्धि होगी और आप भविष्य के लिए धन संचित करने में सफल रहेंगे। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव होगा। ऐसे में कई धार्मिक यात्राएं कर सकते हैं। संतान सुख की प्राप्ति होगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों या फिर उच्च शिक्षा पाने में सफल हो सकते हैं। आत्मविश्वास और साहस में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। लव लाइफ भी अच्छी जाने वाली है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए गुरु-शुक्र की युति कई मायनों में अनुकूल हो सकता है। इस राशि की कुंडली में गजलक्ष्मी राजयोग तीसरे और चतुर्थ भाव में बनेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। नया घर, वाहन आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। शारीरिक और मानसिक शांति मिल सकती है। इसके साथ रियल एस्टेट के मामले में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। देवगुरु बृहस्पति की सप्तम दृष्टि कर्म और भाग्य भाव में पड़ रही है। ऐसे में करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। करियर में उन्नति, प्रमोशन के साथ सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। इसके साथ ही अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक हो सकता है। आत्मचिंतन करेंगे। किस्मत का भी पूरा साथ मिल सकता है। ऐसे में जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। आत्मविश्वास में भी तेजी से वृद्धि हो सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि की कुंडली के नवम और दशम भाव में गुरु-शुक्र की युति होने वाली है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग सोने में सुहागा की तरह होगा। इस राशि के जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल मिलेगा। करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। पद-प्रतिष्ठा की प्राप्त हो सकती है। करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। लंबे समय से चली आ रही बीमारी भी धीरे-धीरे ठीक हो सकती है।
नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
