Dashank Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में देवताओं के गुरु बृहस्पति का खास महत्व है। गुरु करीब एक साल बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। बता दें कि हाल में गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश किया है। ऐसे में अगले एक साल तक गुरु का किसी न किसी ग्रह से युति या फिर विशेष दृष्टि पड़ेगी, जिससे शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होगा। ऐसे ही 4 जुलाई को देवताओं के गुरु बृहस्पति दैत्यों के गुरु शुक्र के साथ संयोग करके दशांक योग का निर्माण कर रहे हैं। इस योग का निर्माण होने से कुछ राशि के जातकों को सुख-समृद्धि , धन-संपदा में वृद्धि के साथ करियर में काफी लाभ मिल सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं गुरु-शुक्र का दशांक योग किन राशियों के लिए हो सकता है लकी…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 4 जुलाई को सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर शुक्र और गुरु एक-दूसरे से 36 डिग्री पर होंगे, जिससे दशांक योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि आकाश मंडल में 27 नक्षत्र और 12 राशियों से मिलकर भचक्र बनता है, जो 360 डिग्री का होता है। जिसका दसवां अंश 36 डिग्री का होता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस समय धन के दाता शुक्र वृषभ राशि में विराजमान है।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र-गुरु का दशांक योग इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के लग्न भाव में शुक्र और दूसरे भाव में गुरु विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ आय में तेजी से वृद्धि हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को भी काफी लाभ मिल सकता है। बेरोजगारों को नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। व्यापार की बात करें, तो लंबे समय से अटका हुआ कोई सौदा पूरा हो सकता है। इसके साथ ही इस अवधि में निवेश करने से आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। भविष्य के लिए धन संचित करने में कामयाब हो सकते हैं।
कर्क राशि(Cancer Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र-गुरु का दशांक योग अनुकूल हो सकता है। इस राशि के जातकों के सुख-सुविधाओं की वृद्धि के साथ भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। इसके साथ ही नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में आपको अच्छे खासे ऑफर मिल सकते हैं। काम में लंबे समय से चला आ रहा दबाव अब थोड़ा कम हो सकता है। इसके साथ ही व्यापार में भी काफी लाभ मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है।
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी गुरु-शुक्र का दशांक योग फलदायी हो सकता है। इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है, जिसके कारण आपको कर्म के अनुसार अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता हासिल हो सकती है। धार्मिक यात्राओं के योग बन रहे हैं। ऐसे में परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। इसके साथ ही परिवारिक मामलों में चली आ रही परेशानी अब समाप्त हो सकती है। किस्मत का साथ मिलने के कारण आपको किसी क्षेत्र में अच्छी खासी उपलब्धि मिल सकती है।
टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।