Jupiter In Mrigshira Nakshatra 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव देश- दुनिया और मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि मान- सम्मान और प्रतिष्ठा के कारक देवगुरु बृहस्पति 20 अगस्त को मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें कि मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी धन के दाता शुक्र ग्रह हैं और ज्योतिष अनुसार शुक्र और मंगल ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए गुरु ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को पद और धन की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा और अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही इस समय नौकरी व कारोबार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। वहीं इस अवधि में किस्मत का साथ मिलने से आपके सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे और आपका मन प्रसन्न व संतुष्ट रहेगा। वहीं इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
गुरु बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इसलिए इस दौरान आपोक समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी। साथ ही आय के नए स्त्रोत बनेंग। वहीं आपको इस समय निवेश से भी लाभ होगा। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और जमीन व वाहन खरीदने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। वहीं इस अवधि में परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और बच्चों की उन्नति को देखकर आपका मन प्रसन्न भी होगा। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। इसलिए इस समय आप लोकप्रिय होंगे। साथ ही आपको मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस अवधि में हर कार्य में सफलता मिलेगी और आपकी क्षमता और योग्यता में अच्छी वृद्धि होगी। आपके बिगड़े हुए सभी काम आसानी से बनने लग जाएंगे। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही अगर आप व्यापारी हैं तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही व्यापार का विस्तार हो सकता है।