Guru Planet Transit In Bharani Nakshatra: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि देव गुरु बृहस्पति ने भरणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है और नवंबर तक यही विराजमान रहेंगे। गुरु ग्रह के भरणी नक्षत्र में प्रवेश का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

तुला राशि (Tula Zodiac)

आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का भरणी नक्षत्र में प्रवेश लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपकी आर्थिक स्थति में मजबूती आएगी। साथ ही जो लोग नौकरीपेशा हैं, उनका इस समय प्रमोशन और इंंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं अगर आप व्यापारी हैं, तो इस समय आपको कोरोबार में अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे लाभ के आसार हैं। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।  आपकी एकाग्रता और बुद्धि में वृद्धि होगी और सभी योजनाएं सफल होंगी।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

गुरु ग्रह का भरणी नक्षत्र में प्रवेश आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस समय प्रतियोगी छात्रों को सफलता मिल सकती है। मतलब वह किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं। साथ ही गुरुआपके बातचीत करने के तरीके में सुधार आएगा और ऑफिस में लोगों के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। के प्रभाव से आप अपने परिवार वालों के साथ अच्‍छा समय व्‍यतीत कर पाएंगे। साथ ही इस अवधि में आपको फंसा हुआ धन प्राप्त होगा। वहीं इस दौरान आपको संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिल सकती है।

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का भरणी नक्षत्र में प्रवेश लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही नए प्रॉजेक्‍ट पर काम करेंगे तो आपको लाभ होगा और आगे चलकर योजनाएं पूर्ण होंगी। वहीं आप इस अवधि में कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय आपकी धर्म- कर्म के कामों में रूचि बढ़ेगी। साथ ही जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।