Kaam Trikon Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। ऐसे ही सितंबर और अक्टूबर माह काफी खास हो सकता है क्योंकि इस दौरान गुरु बृहस्पति, राहु और मंगल त्रिकोण में रहेंगे, जिससे काम त्रिकोण राजयोग का निर्माण होने वाला है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को अप्रत्याशित धन लाभ से लेकर नौकरी, व्यापार, विवाह आदि में काफी लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही आप मनोवांछित लक्ष्य को पाने में भी सफल हो सकते हैं। आइए जानते हैं इस भाग्यशाली राशियों के बारे में..

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तीनों ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो राहु कुंभ राशि में, गुरु मिथुन राशि और मंगल तुला राशि में विराजमान है। ये तीनों ग्रह ही काम त्रिकोण में स्थित होंगे। दरअसल, इस समय तुला राशि में मंगल होने के बाद भी उनका अंश बल से कमजोर था लेकिन 28 सितंबर को मंगल 9 डिग्री पर आकर पूर्ण बल प्राप्त करेंगे। जिसके बाद इसका पूर्ण फल मिलने लगेगा। ये खास योग 27 अक्टूबर तक बना रहेगा। इसके बाद मंगल राशि परिवर्तन करके वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। काम त्रिकोण का महत्व यह है कि जब कोई ग्रह तीसरे, सातवें और ग्यारहवें भाव से संबंधित होता है और उस समय उस ग्रह की महादशा, अंतर्दशा या प्रत्यंतर दशा सक्रिय हो, तो उस ग्रह से जुड़ी इच्छाएं पूरी होती हैं।

Navratri Day 5, Maa Kushmanda Vrat Katha: शारदीय नवरात्रि का पांचवें दिन करें मां कूष्मांडा की पूजा, जरूर पढ़ें व्रत कथा, रोग-दोष से मिलेगी मुक्ति

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

इस राशि में मंगल, राहु और गुरु की स्थिति की बात करें, तो इस समय दशम भाव में मंगल, छठे भाव में गुरु और धन भाव यानी दूसरे भाव में राहु रहेंगे। तीनों ग्रह काम त्रिकोण में बैठे हैं और एक-दूसरे से नवम-पंचम का योग बना रहे हैं। यह संयोग अत्यंत शुभ है और जीवन के कई क्षेत्रों में लाभ दिलाने वाला है। इसके साथ ही गुरु छठे भाव में रहकर नौकरी, प्रतियोगिता और शिक्षा में सफलता हासिल हो सकती है। इसके अलावा विदेश से संबंधित मामलों में भी सफलता हासिल हो सकती है। इसके अलावा राहु दूसरे भाव में विराजमान है। ऐसे में आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। काम त्रिकोण योग आपकी कई इच्छाएं को पूरा कर सकता है। रुका हुआ धन वापस के योग बन रहे हैं। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है। आपके द्वारा किसी काम में अभी तक की जा रही मेहनत का फल मिल सकता है। जीवन की कई बड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।

कन्या राशि (Virgo Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए काम त्रिकोण योग कई मायनों में खास हो सकता है। इस राशि में गुरु दशम भाव में विराजमान है। मंगल दूसरे भाव और छठे भाव में राहु विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए काम त्रिकोण योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस समय मंगल, राहु या गुरु की महादशा या अंतर्दशा गतिमान है, तो जातकों को छठे, दशम और दूसरे भाव से संबंधित लाभ प्राप्त होंगे। ज्योतिष शास्त्र में छठा भाव नौकरी और सेवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। राहु विदेश के कारक होते हुए उनकी दृष्टि 12वें भाव पर पड़ रही है। ऐसे में विदेशी कंपनियों से आपको नौकरी का ऑफर मिल सकता है। लंबे समय से जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। जो छात्र परीक्षा या इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हें भी सफलता हासिल हो सकती है। गुरु के कारण मान-सम्मान और सरकारी कामों से जुड़े कामों में सफलता हासिल हो सकती है। गुरु की दृष्टि चौथे भाव में पड़ने के कारण प्रॉपर्टी संबंधित विवाद सुलझ सकते हैं या फिर नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। विदेश जाने का भी सपना पूरा हो सकता है।

धनु राशि ( Sagittarius Zodiac)

राहु, मंगल और गुरु के संयोग से बना त्रिकोण योग इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। लंबे समय से पैसों की तंगी का सामना कर रहे जातकों को लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही काम भी अच्छे से चलने लगेगा। बता दें कि इस राशि के 11वें भाव पर राहु और गुरु दोनों की ग्रह का प्रभाव पड़ रहा है। इस राशि में पंचम भाव में राहु, 11वें भाव मंगल और सातवें भाव में गुरु विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ को हो सकता है। प्रापर्टी के माध्यम से भी आपको अच्छा खासा लाभ हो सकता है। मेडिकल के क्षेत्र में भी लाभ के योग बन रहे हैं। मंगल के 12 भाव के स्वामी होने के कारण विदेश से अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। राहु और मंगल दोनों त्रिकोण बनाकर शुभ फल प्रदान कर रहे हैं और गुरु की दृष्टि तीसरे, नौवें और 11वें भाव पर पड़ रही है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।

सितंबर माह के चौथे सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह महालक्ष्मी, सूर्य ग्रहण से लेकर समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।