Hans Rajyog 2026: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक साल 2026 में कई शुभ और राजयोग का निर्माण होने जा रहा है, जिसमें हंस महापुरुष राजयोग का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि देवगुरु बृहस्पति के उच्च राशि कर्क में प्रवेश से हंस राजयोग बनेगा। ज्योतिष में इस राजयोग को बेहद शुभ माना जाता है। जन्मकुंडली में इस राजयोग के होने से व्यक्ति को सभी सुख प्राप्त होते हैं। जीवन में उसको खूब मान- सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है। ऐसे में साल 2026 में इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ हो सकता है। इन लोगों को पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही गुरु के क्षेत्र से जो लोग जुड़े हुए हैं, जैसे- शिक्षा, ज्योतिष, कथावाचक, दार्शनिक, शोधकर्ता उन लोगों को विशेष लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियांं कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए हंस राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही निवेश से फायदा होगा, खासकर जो लोग पहले से प्लानिंग करके चल रहे हैं। वहीं इस दौरान मानसिक तनाव में कमी आएगी। साथ ही आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे आप बड़े फैसले लेने में सफल रहेंगे। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जो लोग कुंवारे हैं, उन लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए हंस राजयोग का बनना इनकम और निवेश के हिसाब से लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली से 11वें स्थान पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। साथ ही आप नए- नए माध्यम से धन कमा सकते हैं। वहीं आर्थिक लाभ होगा, जिससे बैंक बैलेंस बढ़ेगा। इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। नई योजनाओं में सफलता और धन प्राप्ति के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही आपके साहस और संतुलित निर्णय आपको सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएंगे।
तुला राशि (Libra Zodiac)
हंस राजयोग बनने से तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में विशेष तरक्की मिलेगी। वहीं जो नौकरीपेशा लोग हैं उनकी ऑफिस में काम की तारीफ होगी। वहीं सीनियर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा। साथ ही जो लोग सरकारी नौकरी या प्रशासन से जुड़े हैं, उन्हें विशेष लाभ मिल सकता है। वहीं इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है। नया कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है।
