Guru Nakshatra Gochar 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, देवताओं के गुरु बृहस्पति एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर मनुष्य के साथ देश-दुनिया में देखने को मिलता है। बता दें कि इस समय गुरु बृहस्पति रोहिणी नक्षत्र में विराजमान है। लेकिन 10 अप्रैल, 2025, गुरुवार को 19:51 बजे मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर 16 जून तक रहने वाले हैं। गुरु के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। लेकिन इन तीन राशियों की किस्मत चमक सकती है। जानें गुरु के मृगशिरा नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ…
आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से पांचवां नक्षत्र इसे माना जाता है। इसे मृगशीर्ष नक्षत्र भी कहा जाता है। जिसका मतलब है हिरन का सिर। इस नक्षत्र के स्वामी मंगल और राशि वृष और मिथुन दोनों है। ऐसे में गुरु इस समय वृषभ राशि में विराजमान है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
गुरु मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। दूसरा भाव धन, परिवार, और वाणी का कारक माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आमदनी के कई स्त्रोत खुल सकते हैं। आकस्मिक धन लाभ के साथ पैतृक संपत्ति के माध्यम से खूब लाभ मिल सकता है। विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। आ अपनी वाणी के माध्यम से काफी लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। इसके साथ ही परिवार के बीच चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाली है। जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकती है। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में में प्रवेश करने से जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। इस राशि के जातकों के अटके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। इसके साथ ही बिगड़े हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध अच्छे बन सकते हैं। ऐसे में आपके करियर में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। स्वास्थ्य की बात करें, तो उत्तम रहेगी।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि रे नौवें भाव में गुरु प्रवेश करेंगे। ऐसे में लंबे समय से किसी काम को लेकर किए जा रहे प्रयासों से आपको खूब सफलता हासिल हो सकती है। आपको यात्राओं का भी काफी अवसर मिल सकते हैं, जिससे आपको धन लाभ भी हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों की बात करें, तो विदेश में काम करने वालों को कई अवसर मिल सकते हैं। व्यापार की बात की बात करें, तो आपके द्वारा बनाई गई रणनीतियां कारगर साबित हो सकती है। आर्थिक जीवन में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी की भी सेहत अच्छी रहने वाली है।
मार्च माह में कई ग्रह और नक्षत्र की स्थिति में बदलाव होने वाला है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। इस माह शनि भी राशि परिवर्तन करेंगे। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए कैसा बीतेगा मार्च माह। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
