Guru Nakshatra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। देवताओं के गुरु बृहस्पति एक राशि में करीब 1 साल रहते हैं, तो एक नक्षत्र में करीब 30 दिन रहते हैं। ऐसे में गुरु बृहस्पति को एक नक्षत्र में दोबारा आने में 27 माह का वक्त लग जाता है। ऐसे ही गुरु जल्द ही राहु के नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। गुरु के आर्द्रा नक्षत्र में आने से 12 राशियों में से इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…

गुरु बृहस्पति 14 जून को देर रात 12 बजकर 7 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और करीब 2 माह रहते हुए 13 अगस्त 2025 को नक्षत्र परिवर्तन करके पुनर्वसु  नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। इस समय मिथुन राशि में गुरु अस्त अवस्था में विराजमान रहेंगे। राहु के नक्षत्र में गुरु बृहस्पति का आने कई राशियों के लिए लाभकारी हो सकता है, क्योंकि राहु की उच्च राशि मिथुन है और गुरु इसी राशि में विराजमान है। आइए जानते हैं गुरु के आर्द्रा नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिल सकता है बंपर लाभ…

मेष राशि (Aries Zodiac)

इस राशि में गुरु राहु के नक्षत्र में प्रवेश करके तीसरे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में राहु का पूरा प्रभाव बृहस्पति के ऊपर रहने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। इस राशि के जातक ट्रैवल या फिर फ्रीलांसर है, तो उन्हें लाभ मिल सकता है। बृहस्पति की दृष्टि आपके भाग्य भाव पर  और नौवीं दृष्टि राहु के ऊपर रहेगी। इसके साथ ही राहु की पांचवी दृष्टि पड़ रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। आपको हर काम में सफलता हासिल हो सकती है। गुरु की नौवीं दृष्टि इनकम के घर पर पड़ रही है। ऐसे में आमदनी के कई नए स्तोत्र खुल सकते हैं। इसके साथ ही आज धन संचित करने में भी कामयाब हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को इंक्रीमेंट मिल सकता है। इसके साथ ही यात्रा के माध्यम से काफी पैसा कमा सकते हैं।

वृषभ राशि (Taurus Zodiac)

इस राशि में गुरु बृहस्पति आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करके दूसरे भाव में रहने वाले हैं। इसके साथ ही राहु दशम भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन कमाने के कई मौके मिल सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी लाभ मिल सकता है। बृहस्पति की नौवीं दृष्टि राहु के ऊपर और राहु की पांचवी दृष्टि बृहस्पति पर है। ऐसे में इन दोनों की ये जोड़ी परिवार के सदस्यों के बीच चली आ रही समस्याओं को समाप्त कर सकता है। कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। आयात-निर्यात, फाइनेंस आदि से जुड़े क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। धर्म-कर्म में आपका मन लगेगा। ऐसे में आप धार्मिक स्थानों पर जा सकते हैं। ऐसे में आपको थोड़ा अधिक धन खर्च हो सकता है। गुरु के कारण आपको खूब सम्मान मिल सकता है। इसके साथ ही आप कई कामों को निपटाने में सफल हो सकते हैं। विदेश में भी यात्रा करने का मौका मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में भी गुरु काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा विवाह के भी योग बन रहे हैं।  

तुला राशि (Libra Zodiac)

गुरु बृहस्पति आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के भाग्य भाव में रहेंगे और राहु पांचवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी ये नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। धन कमाने के कई नए स्त्रोत खुल सकते हैं। भगवान की कृपा से आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। गुरु, मेंटर का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। संतान की ओर से चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। राहु 11वें घर को देख रहे हैं। ऐसे में स्वभाव में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। आपके राजनीतिक कनेक्शन बनेंगे। 

जून माह के दूसरे सप्ताह गुरु आदित्य से लेकर बुधादित्य, विष, ग्रहण योग से लेकर कलात्मक योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 16 से 22 जून 2025 के इस सप्ताह में कई राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है, तो कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक राशिफल

शनि के गोचर का मेष राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Aries Zodiac )शनि के गोचर का वृषभ राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Taurus Zodiac )
शनि के गोचर का मिथुन राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Aries Zodiac )शनि के गोचर का कर्क राशि में प्रभाव (Saturn Transit effect On Aries Zodiac )

जून माह के तीसरे सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे बुधादित्य और गुरु आदित्य योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा अन्य ग्रहों की बात करें, तो मंगल-केतु सिंह राशि, शनि मीन, राहु कुंभ, शुक्र मेष राशि में विराजमान होंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें