Guru Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गुरु बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। बता दे की गुरु करीब 1 साल बाद राशि परिवर्तन करेंगे और इसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश दुनिया पर अवश्य देखने को मिलने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय गुरु वृषभ राशि में विराजमान है लेकिन 14 मई को गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस साल गुरु अतिचार होंगे, क्योंकि वह इस साल एक राशि में करीब 1 साल न रहकर 1 साल के अंदर तीन बार राशि परिवर्तन करेंगे। ऐसे में वह मिथुन के अलावा कर्क और फिर दोबारा मिथुन राशि में आ जाएंगे। गुरु के अतिचार होने से कुछ राशियों के जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं गुरु के मिथुन राशि में जाने से किन तीन राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। जाने इन लकी राशियों के बारे में…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में गुरु सप्तम और दशम भाव के स्वामी होकर लग्न भाव में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर बहुत अधिक प्रभावशाली हो सकता है। गुरु लग्न भाव में होकर पंचम सप्तम और नवम भाव को पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।इसके साथ ही लंबे समय से संतान संबंधी समस्याएं भी अब हल हो जाएंगी। जो जातक उच्च शिक्षा पाने की इच्छा रखते हैं उन्हें अब सफलता हासिल हो सकती है। विवाह के योग बन रहा है। ऐसे में अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में चली आ रही लंबे समय से समस्याएं अब हल हो सकती हैं। पार्टनर के साथ आपका अच्छा समय व्यतीत करेंगे। समाज में मान सम्मान की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि में गुरु पंचम और अष्टम भाव के स्वामी होकर एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए गुरु का मिथुन राशि में जाना अनुकूल साबित हो सकता है। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। किसी को दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी हो सकती है। गुरु एकादश भाव में रहकर तीसरे, पंचम और सप्तम भाव को देख रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त होगी। इसके अलावा गुरु की कृपा से विवाह योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन लाभ भी मिलने के योग बन रहे है। गुप्त धन, संपत्ति या आपको कोई विरासत आपको मिल सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो सकती है।
तुला राशि(Tula Zodiac)
इस राशि में गुरु तीसरे और छठे भाव के स्वामी होकर नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। भाग्य के भाव में गुरु के जाने से इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं भी समाप्त समाप्त होगी। अध्यात्म की ओर भी आपका झुकाव अधिक होगा। ऐसे में आप बढ़ चढ़कर धन-कर्म के कार्यक्रम में भाग लेंगे भाई बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही नौकरी पैशा जातकों के लिए भी गुरु का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नत के भी योग बन रहे हैं। संतान सुख की प्राप्ति होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है।
अप्रैल माह में शनि मीन राशि में विराजमान रहेंगे। इसके अलावा समय-समय पर अन्य ग्रहों की स्थिति में बदलाव के साथ-साथ शुभ-अशुभ राजयोगों का निर्माण होगा, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। जानें 12 राशियों का अप्रैल माह का मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।