Jupiter Transit In Cancer: वैदिक ज्योतिष ग्रह समय- समय पर अपनी उच्च और नीच राशि में प्रवेश करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि गुरु ग्रह साल 2025 में मिथुन राशि से निकलकर अक्टूबर में अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी ऱाशियां कौन सी हैं…

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि में ही संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही  उच्च और प्रतिष्ठित पद प्राप्ति के योग बन रहे हैं। यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता मिलेगी। स्टूडेंट जातक प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

तुला राशि (Tula Zodiac)

गुरु ग्रह का गोचर तुला राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर विचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस समय सरकारी नौकरी पाने गोल्डन चांस है। कार्यक्षेत्र से आय के नए स्रोत बनेंगे। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं कारोबार का विस्तार हो सकता है। साथ ही इस दौरान पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स से आप धन कमा सकते हैं। वहीं यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता मिलेगी। स्टूडेंट जातक प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

साथ ही आपको निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं आपको संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।