Guru Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर के साथ नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका व्यापक प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखन को मिलता है। आपको बता दें कि अगस्त माह में गुरु का डबल गोचर होगा, जिसमें सबसे पहले गुरु ग्रह 13 अगस्त 2025 को पुनर्वसु नक्षत्र के प्रथम पद में गोचर करेंगे। वहीं 30 अगस्त को गुरु पुनर्वसु नक्षत्र के द्वितीय पद में गोचर करेंगे। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का 2 बार नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय व्यापारी वर्ग को बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं। साथ ही इस अवधि में विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे और प्रेम संबंधों में सुधार होगा। आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी हो जाएगी। इंवेस्टमेंट से आपको लाभ होगा। वहीं इस समय आप समाज में अधिक लोकप्रिय होंगे। साथ ही आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। वहीं सामाजिक नेटवर्किंग से लाभ मिलेगा। जॉब करने वाले लोगों को आय में वृद्धि और प्रमोशन के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
गुरु ग्रह की चाल में 2 बार बदलाव कर्क राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको मानसिक सुकून मिलेगा। साथ ही आप कोई प्रापर्टी या वाहन खरीद सकते हैं। वहीं व्यवसाय में नए पार्टनर्स के साथ काम करने के मौके मिलेंगे और पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। वहीं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही अटके हुए कार्य बनेंगे।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह की चाल में बदलाव लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही नौकरी बदलने के लिए भी ये समय अच्छा है। मनपसंद जगह पर जॉब लग सकती है। जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उन्हें निवेश से लाभ होगा। आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी हो जाएगी। इंवेस्टमेंट से आपको लाभ होगा। साथ ही धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे।