Guru Gochar 2025 Jupiter Planet Transit In Mithun: ज्योतिष शास्त्र गुरु ग्रह को धन-वैभव, सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, शिक्षा, संतान आदि का कारक माना जाता है। वहीं गुरु बृहस्पति करीब 13 महीने बाद राशि परिवर्तन करते हैं, आपको बता दें कि गुरु बृहस्पति अभी वृष राशि में संचरण कर रहे हैं और वह मई 2025 तक वृष राशि में ही भ्रमण करेंगे। साथ ही उसके बाद मिथुन राशि में संचरण कर जाएंगे। जिस पर बुध ग्रह का आधिपत्य है। ऐसे में कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये किन ऱाशि के लोग हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से आपकी राशि में ही संचरण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही सभी लंबित कार्य अब पूरे हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ के योग हैं। बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है और लोगों के करियर के लिए समय बहुत अनुकूल है। इस दौरान उन्हें हर तरह का भौतिक सुख प्राप्त होगा। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। वहीं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही इस दौरान अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
गुरु ग्रह का गोचर सिंह राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु बृहस्पति आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर विचरण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स से आप धन कमा सकते हैं। वहीं व्यवसायी लोग लाभ के संकेत की उम्मीद कर सकते हैं और साझेदारी में शामिल लोगों को वित्तीय लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आपको निवेश से लाभ होगा। वहीं कोई बड़ी व्यवसायिक डील हो सकती है। वहीं आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी के लाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं आपको करियर में कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनका रिश्ता अगले मुकाम तक पहुंच सकता है। साथ ही इस समय आपकी प्रफेशनल लाइफ में बड़े ही सकारात्मक बदलाव आएंगे और जो लोग विदेश से बिजनस करते हैं उनके लिए यह गोचर कमाई करने वाला साबित होगा।