Guru Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर अपनी चाल में बदलाव करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि अप्रैल में गुरु बृहस्पति की चाल में 2 बार बदलाव होने जा रहा है। गुरु ग्रह 10 अप्रैल 2025 को मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे। वहीं 10 अप्रैल के बाद 14 जून गुरु देव आर्द्रा नक्षत्र में कदम रखेंगे। ऐसे में गुरु ग्रह की चाल में 2 बार बदलाव होने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही गुरु कृपा से इन राशियों को पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह की 2 बार चाल में बदलाव लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। इस दौरान आप समाज में अधिक लोकप्रिय होंगे। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं व्यापारियों को नए व्यापारिक सौदों से लाभ होगा। आपको पुराने कर्जों से मुक्ति मिल सकती है। आपको नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा, जिससे आप अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर होंगे। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं धन की सेविंग करने में आप सफल रहेंगे।
मेष राशि (Aries Zodiac)
गुरु ग्रह की चाल में 2 बार बदलाव मेष राशि के लोगों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। इस दौरान आपकी इनकम में इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा से आपको नए अवसर मिलेंगे और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों को गुरु बृहस्पति की चाल में 2 बार बदलाव सकारात्मक साबित हो सकता है। इस समय आपकी इच्छाओं पूर्ति हो सकती है। साथ ही अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको बंपर लाभ देखने को मिल सकता है। इंवेस्टमेंट या प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। वहीं इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। साथ ही इस अवधि में व्यापारियों को नए व्यापारिक सौदों से लाभ होगा। वहीं कोरोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं इस अवधि में आपको पुराने निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं।