Dashank Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में देवताओं के गुरु बृहस्पति का अत्यंत विशेष स्थान है। बृहस्पति लगभग हर साल राशि परिवर्तन करते हैं और उनके गोचर का प्रभाव पूरे देश-दुनिया के साथ-साथ सभी राशियों पर देखने को मिलता है। हाल ही में गुरु ने वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश किया है। मिथुन राशि में आते ही गुरु अतिचारी गति से चल रहे हैं यानी कई गुना तेजी से गति में चल रहे हैं। ऐसे में गुरु की जल्दी-जल्दी किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि पड़ रही है जिससे शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होगा, जो लोगों के जीवन में सकारात्मक या चुनौतीपूर्ण बदलाव ला सकते हैं। ऐसे ही गुरु बृहस्पति की जल्द ही बुध के साथ संयोग होने वाला है, जिससे दशांक योग का निर्माण हो रहा है। इस अद्भुत योग का निर्माण होने से इन तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 16 सितंबर को रात 8 बजकर 53 मिनट पर गुरु-शुक्र एक-दूसरे से 36 डिग्री पर होंगे, जिससे दशांक योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि आकाश मंडल में 27 नक्षत्र और 12 राशियों से मिलकर भचक्र बनता है, जो 360 डिग्री का होता है। जिसका दसवां अंश 36 डिग्री का होता है। ग्रहों के राजकुमार बुध इस समय कन्या राशि में विराजमान है।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
गुरु और बुध के संयोग से बना दशांक योग इस राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस समय बुध पांचवें भाव में और गुरु दूसरे भाव में स्थित है, जिससे बच्चों की प्रगति में तेजी आ सकती है, साथ ही, लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होने के साथ आय में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को भी इस अवधि में अच्छा लाभ मिल सकता है, जबकि बेरोजगारों को नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। पदोन्नति और वेतन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से अनुकूल रहेगा। लंबे समय से रुका हुआ कोई सौदा पूरा हो सकता है और नए निवेश से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इस अवधि में किए गए प्रयास भविष्य के लिए आर्थिक रूप से मजबूत आधार तैयार करेंगे और धन संचय में भी सफलता मिलने की पूरी संभावना है। यह समय आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु-बुध के संयोग से बना दशांक योग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में भी काफी मुनाफा हो सकता है। बशर्ते आपकी रणनीति अच्छी होने चाहिए। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी। कमाई के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। आमदनी के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। इसके साथ ही बचत कराने में कामयाब हो सकते हैं। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बन सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध और गुरु के संयोग से बना दशांक योग कई पहलुओं में अनुकूल साबित हो सकता है। इस योग के प्रभाव से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और भौतिक जीवन में भी आरामदायक सुविधाओं की प्राप्ति संभव है। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उन्हें इस समय अच्छे अवसर और आकर्षक ऑफर मिल सकते हैं। लंबे समय से चल रहा कार्य का दबाव भी अब कम होता दिखाई देगा।
व्यापार में भी इस अवधि में लाभ के योग बनेंगे और नए अवसर मिल सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि एकाग्रता में वृद्धि होने से परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। समर्पण और ध्यान के साथ किए गए प्रयासों से इस समय सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। यह समय आपके प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए बेहद अनुकूल रहेगा।
सितंबर माह के तीसरे सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र, सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह त्रिग्रही, बुधादित्य योग, नवपंचम, गजकेसरी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल