Samsaptak Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह में से बुध और गुरु का विशेष महत्व है। एक ओर ग्रहों के राजकुमार बुध है, तो दूसरी ओर देवताओं के गुरु बृहस्पति की स्थिति पर बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य डालते हैं। बता दें कि गुरु इस समय वृषभ राशि में वक्री अवस्था में विराजमान है। वहीं दूसरी ओर बुध भी वृश्चिक राशि में वक्री हो गए हैं। ऐसे में गुरु और बुध दोनों ही वक्री चाल से चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने मौजूद है, जिससे समसप्तक राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं गुरु और बुध का बना समसप्तक राजयोग किन राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु मीन राशि से तीसरे और धनु राशि में छठे भाव में बैठे हुए हैं। इसके साथ ही ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी मिथुन राशि में अष्टम और कन्या राशि से तीसरे भाव में विराजमान है। बुध और गुरु दोनों काफी दुर्लभ योग बना रहे हैं, क्योंकि दोनों ग्रह उल्टे चल रहे हैं और एक-दूसरे को देख रहे हैं। दोनों के केंद्र में होने के साथ शुभ ग्रह है। ऐसे में इन तीन राशियों को लाभ मिल सकता है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि में गुरु बलवान अवस्था में है। इसके साथ ही बुध की स्थिति होने के कारण इस राशि के जातकों को खूब धन लाभ हो सकता है। गुरु-बुध के वक्री होने के बाद भी हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको अपार सफलता प्राप्त होने के योग नजर आ रहे हैं। आपके काम की दूसरे लोग प्रशंसा करेंगे। इसके साथ ही करियर में आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। आपके काम को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मी प्रशंसा करेंगे। आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होने वाली है। वैवाहिक जीवन अच्छा जाने वाला है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
धन लाभ के स्वामी बुध इस राशि में चौथे भाव में विराजमान है। इसके साथ ही गुरु दसवें भाव में वक्री है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी अचानक धन लाभ मिलने वाला है। समसप्तक राजयोग बनने से इस राशि के जातकों को नौकरी में नए अवसर के साथ तरक्की मिल सकती है। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल अब मिल सकता है। आपके काम की सराहना की जाएगी। वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति के योग बन रहे हैं। रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। दसवें भाव में गुरु की दृष्टि होने से आपके जीवन में कई खुशियों की दस्तक हो सकती है। पैतृक संपत्ति के द्वारा भी आपको काफी लाभ मिल सकता है।
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
समसप्तक राजयोग वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। आप अपने अनुभव के कारण कई मौके पा सकते हैं। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। नए बिजनेस की शुरुआत करेंगे, इससे आने वाले समय में आपको अच्छा खासा लाभ मिलने वाला है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। निवेश करने से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आय में अच्छी खासी सुधार देखने को मिलने वाला है।
दिसंबर माह में शुक्र कुंभ राशि में भी प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में नए साल 2025 में इन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। जानें इस लिस्ट में आपकी राशि है कि नहीं
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।