Tri Ekadash Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय देवताओं के गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में विराजमान है और वह इसी राशि में इस साल रहने वाले हैं। ऐसे में गुरु का किसी न किसी ग्रह से संयोग या फिर दृष्टि पड़ेगी, जिससे शुभ-अशुभ राजयोगों का निर्माण करेंगे। ऐसे ही 13 सितंबर को गुरु-बुध के साथ संयोग करके त्रिएकादश योग का निर्माण कर रहे हैं। दरअसल, सिंह राशि में विराजमान बुध और गुरु एक-दूसरे से 60 डिग्री पर होंगे, जिससे त्रिएकादश योग का निर्माण हो रहा है। इसे लाभ दृष्टि योग भी कहते हैं। इस योग के बनने से कुछ राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ नौकरी-बिजनेस में काफी लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…

इन राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं शनिदेव, हर क्षेत्र में होते हैं सफल, शान-शौकत से जीते हैं जीवन

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए त्रिएकादश योग अनुकूल परिणाम दे सकता है। इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-संपदा की प्राप्ति हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि काफी लाभकारी हो सकती है। इस राशि के जातकों को नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। आपके द्वारा की जा रही मेहनत का फल मिल सकता है। आपके उच्च अधिकारियों से संबंध अच्छे हो सकते हैं। ऐसे में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बिजनेस के क्षेत्र में आपको काफी लाभ मिल सकता है। आपको कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। समाज में मान-सम्मान कू बढ़ोतरी हो सकती है।

Weekly Horoscope 15 To 21 September 2025: इस सप्ताह बनेगा शक्तिशाली भद्र राजयोग, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी, जानें साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए त्रिएकादश योग जीवन में कई सकारात्मक अवसर लेकर आएगा। इस राशि के जातकों को किस्मत का कई क्षेत्रों में साफ मि सकता है। इसके साथ ही आपकी निर्णय क्षमता पर काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है। जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। परिवार या दोस्तों के साथ कुछ यात्राएं कर सकते हैं। ये काफी सुखद जाने वाली है। नौकरीपेशा जातकों को इस योग के बनने से अपार सफलता प्राप्त हो सकती है। नई नौकरी मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। अध्यात्म की ओर झुकाव होगा, जिससे आप पूजा-पाठ पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

दिवाली बाद इन राशियों की किस्मत मार सकती है पलटी, वैभव के दाता बनाएंगे अद्भुत राजयोग, अप्रत्याशित धन लाभ के योग

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए लाभ दृष्टि योग कई क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। परिवार के साथ चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही जीवन की कई कठिनाईयां दूर हो सकती है। नौकरी में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी।

दिवाली से पहले न्यायाधीश शनि करेंगे गुरु के नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, नई नौकरी के साथ तरक्की के योग

सितंबर माह के तीसरे सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र, सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह त्रिग्रही, बुधादित्य योग, नवपंचम, गजकेसरी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल