Navpancham Yog: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 1 मई को गुरु बृहस्पति वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे, वहीं, दूसरी तरफ कन्या राशि में केतु विराजमान है। ऐसे इन दोनों के होने से सिंह राशि में नवम भाव का योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों का करियर और कारोबार भी चमक सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए नवपंचम योग लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। वहीं व्यापारियों को बिजनेस में कई बड़े फायदे देखने को मिलेंगे। साथ ही कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। जिससे भविष्य में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं वहीं, नौकरीपेशा वर्ग की बात करें, तो आप अगर किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, तो इस समय के दौरान आपको कई नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं। वहीं इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध ये यात्रा कर सकते हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
नवपंचम योग मकर राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है। साथ ही इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। साथ ही इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। वहीं रुके हुए कार्य आपके बनेंगे। वहीं इस दौरान आप कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
वृष राशि के जातकों को नवमपंचम योग लाभप्रद साबित हो सकता है। इस दौरान बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। साथ ही नौकरी पेशा लोगों का प्रमोशन और मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। वहीं अगर आप कारोबारी हैं तो बिजनेस में आपके साथ कई नए लोग जुड़ेंगे। अपनी समझदारी से इनके साथ अच्छी डील करेंगे। साथ ही इस समय आपके नए- नए लोगों के साथ संबध बनेंगे। जिससे आपको लाभ होगा। वहीं इस अवधि में आपकी दैनिक इनकम में इजाफा होगा।