Shani Margi October 2022: इस माह में कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। वहीं कई ग्रह भी अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं यानि की गोचर करेंगे। जिसका प्रभाव कई राशि के लोगों पर पड़ेगा। कुछ के लिए समय अच्छा,तो कुछ के लिए प्रतिकूल हो सकता है।
शनि देव दो दिन बाद 23 अक्टूबर को अपनी ही राशि मकर में मार्गी होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव के मार्गी होने से कई राशि के जातकों के लिए समय प्रतिकूल हो सकता है। आइए जानते है कि इस अवधि में किन-किन राशि के लोगों को हानि हो सकती है।
कर्क राशि
इस राशि के लोगों के लिए शनि देव आठवें भाव के स्वामी होते हैं । इस अवधि में कुछ जातकों को धन हानि हो सकती है। निजी जीवन में उतार-चढ़ाव हो सकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। जातकों को इस अवधि में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शनि देव पाचवें और दूसरे भाव के स्वामी होते हैं। इस दौरान छात्र जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी बदलाव हो सकता है। कुछ जातकों को इस अवधि में किसी भी बदलाव से बचना होगा अन्यथा हानि हो सकती है।
वृश्चिक राशि
शनि देव इस राशि के जातकों के लिए तीसरे और चौथे भाव के स्वामी है। जातकों को करियर और कारोबार में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। किसी में वाद-विवाद और लड़ाई से बचें। आपके संबंधों में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि देव द्वादश भाव के स्वामी होते हैं। जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है। ऐसे में सेहत के प्रति सावधान रहना होगा। जरा सी भी लापरवाही बड़ी समस्या का कारण बन सकती है।